09 May 2025, 14:24:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

छात्रसंघ में ABVP के बाद अब DUTA चुनाव में आरएसएस समर्थित NDTF का जलवा, अध्यक्ष पद पर जीत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 28 2023 5:10PM | Updated Date: Sep 28 2023 5:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे गुरूवार को जारी कर दिए गए। अध्यक्ष पद पर ए के भागी ने जीत दर्ज की। ए के भागी आरएसएस समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) के उम्मीदवार थे, चुनाव में उन्होंने डेमोक्रेटिक यूनाइटेड टीचर्स अलायंस (डीयूटीए) के उम्मीदवार आदित्य नारायण मिश्रा को मात दी और डूटा के अध्यक्ष पद कब्जा जमाया। चुनाव में डूटा के उम्मीदवार पर ए के भागी को 4,182 वोट मिले, जबकि उनके विरोधी आदित्य नारायण मिश्रा 3,787 मत मिले। भागी ने आदित्य को 395 वोटों से मात दी। चुनाव में 9,500 मतदाताओं में से 8,187 मतदाताओं ने हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का उपयोग किया।

डेमोक्रेटिक यूनाइटेड टीचर्स अलायंस में अलग-अलग विचारधाराओं के करीब 9 शिक्षक संगठन शामिल थे, जिन्होंने एक साथ मिलकर डेमोक्रेटिक यूनाइटेड टीचर्स अलायंस बनाया था। बावजूद इसके अलायंस को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। इस 9 संगठनों के अलायंस का मुकाबला आरएसएस समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट से था जिसमें एनडीटीएफ ने जीत दर्ज कर सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। चुनाव में दूसरे विजेता भी एनडीटीएफ से ही हैं।

अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतने वाले ए के भागी दयाल सिंरह कॉलेज में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर हैं। जिनका मुकाबला अरबिंदो कॉलेज के शिक्षक डॉ। आदित्य नारायण मिश्रा से हुआ था। आम आदमी पार्टी से जुड़े आदित्य को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का समर्थन था। वहीं ए के भागी बीजेपी के करीबी माने जाते हैं। अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में दो ही उम्मीदवार थे। जिसमें ए के भागीरथ ने आदित्य मिश्रा को मात देकर जीत का परचम लहराया। गौरतलब है कि 2021 में नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा का चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी। वहीं इससे पहले डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट लगातार पांच बार चुनाव जीत कर सत्ता पर काबिज रहा था।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »