राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम में करोड़ो की चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। यह घटना भोगल इलाके में स्थित उमराव ज्वेलर के यहां देर रात हुई चोरी की है। इस वारदात को चोरों ने दीवार में छेद कर शोरूम के लॉकर तक पहुंच अंजाम दिया। सूचना मिलने के बाद निजामुद्दीन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।