19 Apr 2024, 11:23:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश की एताशा ने रचा इतिहास, 8 वर्ष में कर दिया से बड़ा काम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 31 2020 12:23AM | Updated Date: May 31 2020 12:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में लोग अपने घरों में कई तरह की रचनात्मकता भी  पेश कर रहे है। दिल्ली की कक्षा चार की एक छात्रा एताशा कुमारी ने तो इस दौरान एक ऑनलाइन गेम ही डेवलप कर दिया है और वह यह करतब दिखाने वाली दुनिया की सबसे छोटी सर्टिफाइड गेम डेवलपर बन गयी है। उसने अपने इस काम से देश का नाम रौशन किया है। उसके अभिभावकों ने यूनीवार्ता को बताया कि महज आठ साल की एताशा ने दो सप्ताह में ही यह ऑनलाइन गेम बना डॉला है।
 
मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल कीइस छात्रा ‘व्हाइटहैट जूनियर’ के माध्यम से ‘कोडिंग’ पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स भी कर रही हैं। व्हाइटहैट जूनियर गूगल माइक्रोसॉफ्ट इंटेल डिस्कवरी और अमेजन के पूर्व छात्रों द्वारा बनाया गया हैं। यह लगभग एक वर्ष का कोर्स हैं जिसमें कई स्तर हैं और हर स्तर पर बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। शीर्ष रैंकिंग के साथ सभी आठ स्तरों को पूरा करने के बाद बच्चों को ‘कोडिंग वर्ल्ड’ के ऑनसाइट अनुभव के लिए सिलिकॉन वैली, अमेरिका और इसरो के दौरे पे जाने का मौका भी मिलता है।
 
अभिभावकों के अनुसार सिर्फ दो सप्ताह के समय में, उनकी बेटी  ने दो स्तर पूरे किए और कोडिंग के माध्यम से विभिन्न खेलों को विकसित किया और कम से कम समय में प्रोजेक्ट पूरा किया और दुनिया की सबसे कम उम्र की सर्टिफाइड गेम डेवलपर का खिताब हासिल किया है। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »