27 Apr 2024, 00:03:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोरोना ट्रैविस हेड कोरोना संक्रमित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 31 2021 1:28PM | Updated Date: Dec 31 2021 1:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेलबोर्न। चौथे ऐशेज टेस्ट मैच के लिए मेलबोर्न  से सिडनी रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके चलते टीम ने अपनी फ्Þलाइट को आगे बढ़ाया है और रिप्लेसमेंट खिलाड़यिों को टीम में शामिल किया है। दोनों खेमों में कोरोना मामले होने के कारण सिडनी टेस्ट और बची हुई सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाने शुक्रवार सुबह इस बात की पुष्टि की कि हेड आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। वह अपनी साथी के साथ मेलबॉर्न  में ही रहेंगे और विक्टोरिया प्रशासन के नियमानुसार सात दिनों तक आइसोलेट करेंगे। दोनों टीमों में वह पहले खिलाड़ी हैं जो कोरोना संक्रमित हुए हैं।

मिचेल मार्श, निक मैडिशन और जॉश इंग्लिस को ऑस्ट्रेलियाई दल में शामिल किया गया है। अगर दल में और मामले सामने आते हैं तो यह खिलाड़ी उनकी जगह लेंगे। बल्लेबाजÞ उस्मान ख़्वाजा पहले से ही टीम में मौजूद है और वह मध्य क्रम में हेड की जगह लेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई दल के अन्य खिलाड़ी, उनके परिवारजन और सहयोगी स्टाफÞ का शुक्रवार सुबह रैपिड और आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि वह आज एक चार्टर विमान में सिडनी की यात्रा करेंगे।

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाने दोनों टीमों के लिए अलग-अलग विमान की व्यवस्था की थी। इंग्लैंड के प्रमुख कोच क्रिस सिल्वरवुड सिडनी नहीं जाएंगे क्योंकि उनके परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह इंग्लैंड के खेमे में सातवां पॉजिटिव मामला था। हालांकि उनके सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं। आईसीसी के मैच रेफ्री डेविड बून भी कोरोना संक्रमित होने के कारण चौथे टेस्ट मैच में भाग नहीं ले पाएंगे। स्टीव बर्नार्ड उनकी जगह लेंगे। एशेजÞ सीरीजÞ में कोरोना का पहला मामला मेलबॉर्न  टेस्ट के दूसरे दिन आया था। हालांकि इंग्लैंड के सभी खिलाड़यिों का रैपिड टेस्ट करवाने के बाद मैच को जारी रखा गया। इसके बाद हर दिन सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। शुक्रवार को न्यू साउथ वेल्स में 21000 नए मामले सामने आए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »