18 Apr 2024, 22:27:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

महंगाई की रोकथाम के प्रति केन्द्र सरकार उदासीन : मायावती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 13 2021 3:08PM | Updated Date: Jun 13 2021 3:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त करते हुये आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार महंगाई की रोकथाम के लिये कोई प्रयास नहीं कर रही है। मायावती ने ट्वीट किया “ एक तरफ कोरोना प्रकोप से हर प्रकार की जबर्दस्त मार और दूसरी ओर पेट्रोल व डीजल आदि की लगातार बढ़ती हुई कीमत के कारण जरूरी वस्तुओं की महंगाई भी आसमान छू रही है जिसने लोगों का जीवन दुःखी व त्रस्त कर दिया है, फिर भी केन्द्र व राज्य सरकारें इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं, अति-दुःखद।”
 
उन्होने कहा कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल व डीजल की कीमत लगभग 100 रुपए पहुँच जाने से लोगों में आक्रोश की खबर लगातार मीडिया की सुर्खियों में है। कोरोना इलाज सम्बंधी उपकरणों आदि पर जीएसटी कर को कम करके न्यायोचित बनाने की तरह ही सरकार महंगाई कम करने पर भी ध्यान दे। गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल की बढती कीमतों को लेकर केन्द्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »