27 Apr 2024, 01:32:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

जल की कीमत को पहचाने, हर व्यक्ति बने सहभागी: योगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 30 2020 6:53PM | Updated Date: Jun 30 2020 6:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के जल जीवन मिशन के तहत  झांसी के चिरगांव विकासखंड में ‘‘ हर घर नल से जल’’ योजना का मंगलवार को शुभारंभ करते हुए बुंदेलखंड के लोगों का आह्वन किया कि हर व्यक्ति को जल की कीमत को पहचानना होगा और इस अभियान में सहभागी बनना होगा तभी इस क्षेत्र की हर समस्या का समाधान हो पायेगा। यहां चिरगांव विकासखंड के मुराटा गांव में  तीन जनपदों की 2185 करोड़ की लागत से 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्यों का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने अपने कर कमलों से किया।
 
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करते हुए उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड के साथ हमेशा से पक्षपात हुआ है, आजादी के बाद से ही बुंदेलखंड उपेक्षित रहा है। यहां सब कुछ था लेकिन राजनीतिक नेतृत्व ने कभी ध्यान नहीं दिया और इसी कारण यह क्षेत्र गरीबी, सूखे और पलायन की मार झेलता रहा । आज हम बुंदेलखंड में हर घर में नल से जल की सोच को धरती पर उतारने आये हैं। इस योजना के पहले चरण में झांसी,महोबा और ललितपुर के 770 राजस्व गांवों की लगभग 15 लाख आबादी को अगले दो साल में साफ पीने का पानी घर पर ही उपलब्ध होगा।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पानी की उपलब्धता का संकल्प लिया तो हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती बुंदेलखंड ही था जो वर्षों से सूखे से अभिशप्त था लेकिन प्रधानमंत्री ने जब इस धरती पर आकर इन योजनाओं का शिलांयास किया  तो उसके बाद योजनागत तरीके से प्रदेश सरकार ने इस ओर कदम बढाया ।
 
यहां 4513 राजस्व गांवों का सर्वे किया गया और लक्ष्य केवल परियोजना बनाना ही नही रहा बल्कि इसके मेंटीनेंस को भी अगले 10 वर्षो तक करने की जिम्मेदारी के साथ काम शुरू किया गया। आज हम योजना के पहले चरण में बुंदेलखंड के तीन जिलों में निर्माण कार्यो का शुभारंभ कर रहे हैं आज बुंदेलखंड की वर्षों की तमन्ना पूरी हो रही है और अगले दो साल में यहां हर घर में नल से जल उपलब्ध होगा। बुंदेलखंड को हम सूखे के अभिशाप से आजादी दिलायेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »