बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी किसे मिलने वाली है इस बात खुलासा महज कुछ घंटों बाद हो जाएगा। रियलिटी शो के फिनाले में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। लेकिन फिनाले का रिजल्ट आने से पहले शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स के फैंस और परिवार अपने-अपने फेवरेट शख्स के लिए वोटिंग कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स और ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट्स में एल्विश याद और अभिषेक मल्हान का नाम विनर के लिए सामने आ रहा है।
दोनों ही कंटेस्टेंट काफी स्ट्ऱॉन्ग हैं और दोनों ही खुद को बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के लायक समझते हैं। हालांकि एल्विश याद शो में वाइल्ड कार्ड हैं तो ऐसे में अभिषेक का मानना है कि वह उनसे ज्यागा ये ट्रॉफी जीतना डिजर्व करते हैं। वहीं बाहरी दुनिया में एल्विश को काफी प्यार मिल रहा है। फैंस के साथ-साथ बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने एल्विश यादव को वोट करने की अपील की है।
बता दें, बिग बॉस का फिनाले 14 अगस्त होने वाला है। फिलहाल वोटिंग लाइन्स चालू हैं। ऐसे में आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करके जीता सकते हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में महज दो दिन हैं ऐसे में मेकर्स इसे मजेदार बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। शो में नए-नए मेहमान पहुंच रहे हैं। जो कंटेस्टेंट्स मजेदार टास्क करवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वक्त घर के अंदर 5 फाइनलिस्ट मौजूद हैं। जिसमें पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान, बेबिरा, एल्विश याव और मनीषा रानी का नाम शामिल है।
पूजा भट्ट की बात करें तो उन्हें उनके स्ट्रॉन्ग इमेज के लिए काफी पसंद किया गया। वहीं मनीषा रानी का मजाकिया बिग बॉस के फैंस को काफी एंटरटेनिंग लगा। एल्विश भले ही वाइल्ड कार्ड के तौर पर आए हों लेकिन उनके जीतने के चांस भी काफी ज्यादा है। अभिषेक मल्हान ने पूरा शो काफी समझदारी के साथ खेला है। बेबिका ध्रुवे ने भी शो में अपना हर तरह का रूप सभी के सामने पेश किया। अब देखना दिलचस्प होगा की विनर कौन बनता है।