29 Mar 2024, 18:27:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

सुसाइड केस में टीवी एक्ट्रेस के पति गिरफ्तार, लगा उकसाने का आरोप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 15 2020 12:18PM | Updated Date: Dec 15 2020 12:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। तमिल टीवी एक्ट्रेस वीजे चित्रा पिछले बुधवार यानी 9 दिसंबर को एक निजी होटल में मृत पाई गई थीं। एक्ट्रेस की मौत की खबर मिलने के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए चित्रा के पति हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है। चित्रा की मां ने हेमंत पर आरोप लगाया था कि उसने उनकी बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। वहीं पुलिस ने एक्ट्रेस के पति को कथित तौर पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, और जांच को आगे जारी रखा है।
 
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, टेलीविजन एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने सुसाइड की है और इसकी वजह आर्थिक तंगी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, हेमंत पर धारा 306, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। हाल ही में हेमंत को पूनमल्ली कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें पोन्नेरी जेल में रखा गया है।
 
एक लीडिंग टेबलाईड की खबर के मुताबिक हेमंत एक टीवी सीरियल में चित्रा के जरिए दिए जाने वाले इंटीमेट सीन से नाराज थे। एसिस्टेंट कमिश्नर सुदर्शन ने बताया कि चित्रा द्वारा टीवी पर फिल्माए एक सीन से हेमंत खुश नहीं थे और जिस दिन चित्रा की मौत हुई उस दिन भी हेमंत ने उनके साथ गलत बर्ताव किया था। माना जा रहा है कि पुलिस ने कई दिनों तक चित्रा के दोस्तों और हेमंत से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है।
 
वहीं पुलिस को दिए बयान में हेमंत ने बताया था कि,' होटल आने के बाद चित्रा ने कहा कि वो नहाने जा रही हैं लेकिन वो काफी देर तक बाहर नहीं आईं और ना ही दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया दी। इसके बाद हेमंत ने होटल के स्टाफ को इसके बारे में जानकारी दी और डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया। जहां सीलिंग से चित्रा का शव लटका हुआ मिला। 2013 से लेकर अबतक चित्रा कई सारे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी थी। वो तमिल टेलीविजन का जाना माना चेहरा थी। वहीं एक्ट्रेस की मौत ने इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस को भी गहरा सदमा दिया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »