27 Apr 2024, 05:58:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस का कोरोना से निधन, शौक में डूबा टीवी जगत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 7 2020 4:57PM | Updated Date: Dec 7 2020 4:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। लोकप्रिय टेलीविजन शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'गुलाबो' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिव्या भटनागर का सोमवार को 34 वर्ष की अल्पायु में निधन हो गया। दिव्या की मौत से टीवी जगत में मातम पसर गया है। अभिनेत्री कोरोना वायरस से पीड़ित थी और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। दिव्या का ऑक्सीजन स्तर कम होने की वजह से  वेंटिलेटर पर थीं और कई दिन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने वाली दिव्या ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया।
 
दिव्या का निधन आज तड़के तीन बजे हुआ। तबीयत बिगड़ने पर अभिनेत्री को 7 हिल्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। उनकी तबीयत रात अचानक दो बजे ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। तीन बजे डाक्टरों ने दिव्या को मृत घोषित कर दिया। 
दिव्या की मित्र और अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य ने इंस्टाग्राम पर संदेश लिखकर दु:ख व्यक्त किया है। भट्टाचार्य ने शोक संदेश में लिखा - जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तेरा ही सहारा होता था।
 
दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है कि जिंदगी ने तुझ पर बहुत जुल्म किये हैं। तू बेंइतेहां दर्द में थी लेकिन अब मुझे पता है कि तू बेहतर जगह पर है, जहां दु:ख, दर्द, फरेब, झूठ जैसा कुछ नहीं है। मैं तुझे मिस करुंगी दिवु और तू भी जानती है कि तुझे मैं प्यार करती हूं और तेरी फिक्र थी मुझे। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। भगवान तेरी आत्मा को शांति दे। जहां भी है तू अभी बस खुश रहे। तू बहुत जल्दी चली गयी दोस्त।
 
दिव्या का जन्म दिल्ली में हुआ था। उनके पिता विनय भटनागर अनुसंधान एवं विश्लेषण विंग (रॉ) में काम करते थे। दिव्या की मां का नाम मीना भटनागर है। वह अपने बेटे देवाशीष के साथ मुंबई में रहती हैं। देवाशीष भी मनोरंजन उद्योग से जुड़े हैं। दिव्‍या ने वर्ष 2006 में टीवी शो 'चांद के पार चलो' से अभिनय की शुरूआत की। वर्ष 2009 में 'ये रिश्‍ता क्‍या  कहलाता है' में 'गुलाबो' की भूमिका में दिव्या ने खूब आकर्षित किया।  इसके बाद 2011 में 'संवारे सबके सपने... प्रीतो', 2018 में 'श्रीमान श्रीमती फिर से', 2020 में 'तेरा यार हूं मैं' में भी दिव्या की भूमिका को खूब सराहा गया। दिव्या ने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ गगन नाम के व्यक्ति से विवाह किया था, किंतु उनका दांपत्य जीवन खुशहाल नहीं था। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »