26 Apr 2024, 20:16:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Share Market: अगले हफ्ते इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग, जानें क्या करें निवेशक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 25 2021 6:08PM | Updated Date: Dec 25 2021 6:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। आने वाले हफ्ते में शेयर बाजार पर तीन कंपनियों के स्टॉक लिस्ट होने वाले हैं। इस हफ्ते की शुरुआत 27 दिसंबर को HP Adhesives की लिस्टिंग के साथ होगी। इसके बाद सुप्रिया लाइफसाइंसेज लिस्ट हो जाएगा। 31 दिसंबर को साल के आखिरी दिन CMS इंफो सिस्टम्स की लिस्टिंग के साथ ये वर्ष खत्म होगा। श्रीराम प्रॉपर्टीज का डेब्यू अच्छा नहीं रहा है। यह 20 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुई है। लेकिन, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज और डेटा पैटर्न्स ने शानदार डेब्यू किया है। ये कंपनियां क्रमश: 30 फीसदी प्रीमियम और 47 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई हैं। आइए डिटेल में जानते हैं कि आने वाले हफ्ते में लिस्ट होने वाली कंपनियों का कैसा हाल है। इस कंपनी का आईपीओ 15 दिसंबर को खुला और 17 दिसंबर को बंद हुआ था। इस आईपीओ का साइज 126 करोड़ रुपये का था। इसमें 113 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 4,57,200 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल रहा। आईपीओ का प्राइस बैंड 262 से 272 रुपये प्रति शेयर का रहा था। इसे 20।96 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसकी शेयर बाजार पर लिस्टिंग 27 दिसंबर को होनी है।
 
कंपनी के आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। 25।28 लाख शेयरों के इश्यू साइज के खिलाफ 5।29 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां आईं थीं। ब्रोकरेज कैपिटल मार्केट ने इश्यू में न्यूट्रियल रेटिंग दी है। वहीं, मारवाड़ी शेयर्स ने सब्सक्राइब और च्वॉइस ब्रोकिंग ने सावधानी के साथ सब्सक्राइब करने का सुझाव दिया है। इस कंपनी का आईपीओ 16 दिसंबर को खुला और 20 दिसंबर को बंद हुआ था। आईपीओ का साइज 700 करोड़ रुपये का रहा है। इसमें 200 करोड़ का फ्रैश इश्यू और 500 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल था। प्राइस बैंड 265-274 रुपये प्रति शेयर पर रहा है। इसे 72 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इसकी लिस्टिंग 28 दिसंबर को होगी।
 
इसके आईपीओ को भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। 1.45 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ साइज के खिलाफ 103।89 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज, निर्मल बेग, मारवाड़ी शेयर्स, एंजल वन, च्वॉइस ब्रोकिंग और बीपी वेल्थ ने इश्यू को सब्सक्राइब रेटिंग दी है। यह आईपीओ 21 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ का साइज 1,100 करोड़ रुपये का रहेगा। इसका प्राइस बैंड 205-216 रुपये प्रति शेयर पर है। इसे 1।95 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसकी लिस्टिंग 31 दिसंबर को होगी। जहां एंजल वन ने इश्यू को न्यूट्रल रेटिंग दी है। वहीं, आनंद राठी, GEPL कैपिटल और च्वॉइस ब्रोकिंग ने सब्सक्राइब रेटिंग दी है। केआर चॉस्की ने लिस्टिंग गेन्स के लिए सब्सक्राइब करने को कहा है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »