नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को जमानत दे दी। इसके साथ ही उनके जेल से बाहर आने का रास्ता भी साफ हो गया। जानकारी के मुताबिक केजरीवाल गेट नंबर 3 से बाहर आ सकते हैं। केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी तिहाड़ पहुंच चुकी हैं। वह थोड़ी देर में जेल से बाहर आएंगे।
बता दें, अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद से ही आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आप के कई नेताओं ने भी इसे सत्य की जीत करार दिया है। मनीष सिसोदिया और सुनीता केजरीवाल ने मिठाईयां बांटकर खुशियां व्यक्त की।