भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो परियोजना के गति पाने की दिशा में आज एक अहम कदम दर्ज करते हुए ट्रायल रन के लिए मेट्रो कोच राजधानी के डिपो पहुंच गए। यहां सुभाष नगर डिपो में मेट्रो के अधिकारियों द्वारा विधिवत मेट्रो कोच का स्वागत किया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहली मेट्रो ट्रेन के सभी तीन डिब्बों को उन्नत और अत्याधुनिक वैज्ञानिक प्रक्रिया से क्रेन की मदद से यहां के सुभाष नगर डिपो में अनलोड-बे पर उतारा गया। भोपाल में ऐसी 27 ट्रेन आना प्रस्तावित हैं। मेट्रो कोच का निर्माण-अल्स्टॉम इंडिया लिमिटेड द्वारा गुजरात के सांवली संयंत्र में मार्च 2023 को शुरू किया गया था और लगभग 5 महीने के अंतराल मे पिछले माह 31 अगस्त को इंदौर की ट्रेन पहुंची थी और आज राजधानी की पहली मेट्रो ट्रेन भोपाल पहुंच गयी है।