27 Apr 2024, 00:07:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ड्रग तस्कर अजमल तोतला किया गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 28 2021 3:07PM | Updated Date: Nov 28 2021 3:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस ने ड्रग तस्कर अजमल तोतला को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि उसे इस महीने की शुरुआत में नशीला पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ जब्त होने के मामले के संबंध में शुक्रवार को यहां सायन इलाके से पकड़ा गया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने हाल में एक प्रेस काफ्रेंस के दौरान मादक पदार्थ के मामले में भी तोतला के नाम का जिक्र किया था। इसके साथ ही उन्होंने महिला मादक पदार्थ तस्कर रुबीना नियाजु शेख का भी नाम लिया था। पुलिस ने 20 नवंबर को धारावी इलाके के रहने वाले दो लोगों आरिफ नासिर शेख (39) और अतीक हामिद शेख उर्फ ​​इतल्ली (28) को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 13 ग्राम मेफेड्रोन और 4।13 लाख रुपये नकद जब्त किए थे। पुलिस के मुताबिक ये दोनो आरोपी धारावी इलाके के रहने वाले हैं।
 
बता दें कि पुलिस टीम को उस दिन माहिम इलाके में एक इमारत के पास फुटपाथ पर खड़ी एक एसयूवी मिली थी, जिसमें लगभग चार लोग सवार थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वे लोग भागने लगे तो पुलिस ने उनमें से 2 को पकड़ लिया। इसके बाद में, पुलिस ने ड्रग्स, नकदी, एक महंगे मोबाइल फोन और उनकी कार को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले के संबंध में तोतला की तलाश कर रही है और शुक्रवार को उसे पकड़ लिया गया। बीते दिनों मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने रविवार तड़के उपनगरीय वडाला में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया और उसके पास से 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की एमडी ड्रग और कोकीन बरामद की है, जिसे उसने महिलाओं के हैंडबैग में रखा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को चेंबूर-सेवरी रोड से पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर करीब 40 साल की उम्र के नाइजीरियाई नागरिक को मौके से पकड़ा है। वहीं, आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य एवं नशीला पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »