16 Apr 2024, 20:48:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मुफ्त बिजली बना हॉटेस्ट चुनावी मुद्दा , उत्तराखंड में आप के बाद अब कांग्रेस ने किया ये ऐलान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 26 2021 12:06AM | Updated Date: Jul 26 2021 12:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी की आमद से प्रदेश की सियासत में चुनावी हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने फ्री बिजली देने का ऐलान किया, जिसके बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी इसी तर्ज पर ऐलान कर दिया है. कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो लोगों को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. प्रदेश के सियासी गलियारे में आप के बाद कांग्रेस के भी इस ऐलान से हलचल और तेज होने के आसार हैं.

उत्तराखंड में फ्री बिजली की इस घोषणा को भले ही आम आदमी पार्टी का नकल बताया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष के बयान से सूबे में चुनावी वादों से हलचल बढऩे के संकेत मिलने लगे हैं. कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी की तरफ से यह वादा किया. गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस में कोई तुलना नहीं है. बीजेपी ने पांच साल के कार्यकाल के दौरान साढ़े 4 साल में तीन मुख्यमंत्री बदले हैं. इसलिए आने वाले चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी चेहरा होगी. कांग्रेस के सभी नेता चेहरे हैं उत्तराखंड चुनाव में.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारा पहला मकसद बीजेपी को हराना है, और उसके बाद किसी अन्य मुद्दे पर वरिष्ठ नेता निर्णय करेंगे. गोदियाल ने आम आदमी पार्टी के मुफ्त बिजली के ऐलान पर कहा कि ्र्रक्क की तरफ से किया गया ऐलान दरअसल कांग्रेस की नकल है. हरीश रावत एक साल पहले ऐसी घोषणा कर दी थी कि सत्ता में आने पर उत्तराखंड के हर परिवार को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. आज फिर पार्टी की तरफ से प्रदेशवासियों से वादा किया गया है. अगर हम सत्ता में आए तो 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे. गणेश गोदियाल ने पंजाब और राजस्थान में पार्टी के संकट पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब में समस्या का समाधान हो गया है, राजस्थान में भी सब ठीक हो जाएगा. यह पार्टी का अंदरूनी मामला है. 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »