16 Apr 2024, 21:42:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

योगी सरकार के मंत्री को कांग्रेसी समर्थकों ने घेरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 7 2019 9:32PM | Updated Date: Dec 7 2019 9:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उन्‍­नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार पीडिता के परिवार को ढाढस बंधाने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के मंत्री स्­वामी प्रसाद मौर्य, जिले की प्रभारी मंत्री कमल रानी वरूण और सांसद साक्षी महराज को कांग्रेस समर्थकों के विरोध का सामना करना पडा। बिहार कस्बे के हिन्दूनगर भाटन खेड़ा गांव पहुंचने पर पहले से खडे कांग्रेसियों ने विरोध में वापस जाओ के नारे लगाये। कांग्रेसियों को नारेबाजी करते देख प्रशासन ने हल्­का बल प्रयोग कर कांग्रेसियों को मौके से हटाया।

प्रशासन ने जिले की प्रभारी मंत्री कमल रानी वरूण, और मंत्री स्­वामी प्रसाद मौर्य के सांसद साक्षी महराज को पीडिता के घर तक पहुंचाया। बंद कमरे मे कुछ देर तक तीनों नेताओं ने पीडिता के परिजनों से बात की और राज्य सरकार की ओर से 25 लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की । मुलाकात के बाद मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरी सरकार की संवेदनाएं पीडित परिवार के साथ हैं। आरोपियों को कडी से कडी सजा दिलाई जायेगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन इसी उद्देश्य से किया गया है। उन्­होंने पीडित परिवार को 25 लाख मुवाबजे का एलान भी किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास की भी घोषणा की है।

शाम को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गांव पहुंचकर पीड़ति परिवार से मुलाकात की और अपना दल की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने पीड़ति परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया।  पटेल ने कहा ‘‘ पीडिता और उसके परिवार को कोर्ट के जरिए टाइम बाउंड जस्टिस मिले हम सब का यही प्रयास है। दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ’’

प्रदेश में हो रही ऐसी घटनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा सरकारों को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने चाहिए। न्यायालयों और थानों में कमियों को खोज कर दूर करना होगा। ऐसे मामलों  में राजनीतिक पार्टियों को संवेदनाएं दिखानी चाहिए लेकिन गलत तरीके से राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। देश में अलग-अलग सरकारों व राजनीतिक पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस दिशा में एक साथ काम करना चाहिए। महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अत्याचार पर अंकुश लगाना तभी संभव होगा। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »