02 Aug 2025, 12:51:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

राजस्थान में हिंडोला महोत्सव 13 अगस्त से शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 6 2018 5:31PM | Updated Date: Aug 6 2018 5:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित तीर्थराज पुष्कर के रंगजी मंदिर में सावन मास की हरियाली तीज 13 अगस्त से वार्षिक हिंडोले महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। एक पखवाड़े तक चलने वाले इस झूला महोत्सव में हर रोज सायं आरती के बाद से रात दस बजे तक भगवान बैकुंठनाथ एवं रंगनाथ भगवान के साथ लक्ष्मी, गोधम्बा देवी की चल प्रतिमाओं का अलग अलग रुपों में श्रृंगार के साथ दर्शन हो सकेंगे। इन दर्शनों के लिए प्रदेशभर से श्रद्धालुओं के साथ साथ हर वर्ष की तरह दक्षिण भारत के श्रद्धालु भी पुष्कर पहुंचेंगे।

मंदिर प्रबंधक सत्यनारायण रामावत के अनुसार हरियाली तीज से कृष्ण पक्ष की तीज तक सायं से रात्रि दस बजे तक भक्तजन भगवान के झूलों के दर्शन कर सकेंगे।आयोजन का सबसे बड़ा झूला सावन मास की एकादशी और पूर्णिमा तिथि का रहेगा।महोत्सव का समापन 29 अगस्त को होगा।गौरतलब है कि प्रतिवर्ष होने वाले आयोजन में विद्युत चलित यंत्रों के माध्यम से रामलीला, गोधोहन, माखनलीला, यमालाअर्जुन , मोक्षलीला, नर्सिंग लीला, शिव तांडव , नृत्य लीला आदि का सजीव प्रदर्शन होगा। इन दिनों पुष्कर तीर्थ में मेला जैसा माहौल बना रहेगा।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »