नांदी। कटंगी से बोनकट्टा मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। ग्राम कटेधरा में पंचायत भवन के पास मोड़ाई में गौवंश से भरा एक ट्रक पलट गया, जिससे 18 नग गौवंश (बैल) की मौके पर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ट्रक में 60 से अधिक गौवंश थे। संभावना है कि मवेशियों को महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाया जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और पंचायत भवन के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। 20 से ज्यादा गौवंश घायल हैं। सूचना मिलने पर कटंगी पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी कटेधरा निवासी नवनीत बिसेन की पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि वाहन में मवेशियों को क्रूरतापूर्ण ढंग से भरा गया था। ट्रक पलटने की जानकारी होने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मृत गौवंश को देखकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पंहुची और कटंगी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बाद कई जीवित मवेशी इधर-उधर भाग गए।
पुलिस द्वारा मृत गौवंशों को ग्रामीणों की मदद से ट्रक से निकालने के बाद उन्हें दफनाया गया। जबकि घायल गौवंशों का पशु चिकित्सकों से उपचार कराकर कटेधरा स्थित गौशाला में सुरक्षित पहुंचा गया। ग्रामीणों की मानें तो ट्रक में 60 से भी गौवंश थे। ट्रक क्रमांक एमएच 32 एजे 8786 में मूक मवेशियों को भरकर महाराष्ट्र की ओर लेकर जाया जा रहा था। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।