04 Aug 2025, 11:36:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

पिज्जा डिलीवरी बॉय ने कर्ज लेकर पत्नी को कराया नर्सिंग कोर्स, जॉब लगी तो बॉयफ्रेंड संग भागी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 4 2023 2:40PM | Updated Date: Oct 4 2023 2:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा से भी यूपी की चर्चित ज्योति मौर्य प्रकरण से मिलता-जुलता मामला सामने आया है। डिलीवरी बॉय टिंकू यादव ने ढाई लाख रुपए कर्ज लेकर अपनी पत्नी को नर्सिंग का कोर्स कराया। लेकिन पत्नी दगा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पत्नी की खुदगर्जी और बेवफाई का मामला चर्चा में है। इस संबंध में टिंकू यादव ने नगर थाना में मामला को लेकर अपनी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

गोड्डा नगर थाना इलाके के कठौन गांव निवासी पीड़ित टिंकू यादव ने बताया कि उसकी शादी शहर के ही बढ़ौना मोहल्ले की रहने वाली प्रिया कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद पत्नी आगे पढ़ना चाहती थी और पढ़ने में तेज भी थी। इस वजह से टिंकू ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद यह सोचकर उसका यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया कि आगे भविष्य सुधार जाएगा।

पत्नी का दाखिला शकुंतला नर्सिंग स्कूल में नर्सिंग कोर्स के लिए करवा दिया। करीब 2।5 लाख रुपए कर्ज लेकर उसकी पढ़ाई पूरी करवाई। शादी के डेढ़ साल बाद पढ़ाई के दौरान ही टिंकू की पत्नी अपने पड़ोसी दिलखुश राउत के प्रेम के जाल में फंस गई। प्रेम परवान चढ़ा और कोर्स पूरा होते ही टिंकू की पत्नी उसे छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। टिंकू को जब इसकी जानकारी हुई, तबतक बहुत देर हो चुकी थी।

टिंकू कुमार ने बताया कि उसने कर्ज लेकर पत्नी को ANM की डिग्री दिलाने के लिए नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन कराया था। दिन-रात मेहनत कर उसके कॉलेज की फीस चुकाई। फिर, एक दिन ऐसा हुआ जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। पत्नी प्रिया कुमारी 17 सितंबर को कॉलेज की छुट्टी होने के बाद प्रेमी के साथ भागकर दिल्ली चली गई और वहां कोर्ट मैरेज कर शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी। टिंकू को जिसकी खबर पिछले 24 सितंबर को हुई। इस खबर से टिंकू के दिल और दिमाग पर गहरा असर पड़ा और वह अंदर से टूट गया।

पत्नी की बेवफाई से आहत टिंकू ने नगर थाना पहुंचकर पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर, खबर फैलते ही दोनों परिवारों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। नगर थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ने aajtak को फोन पर बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। आवेदन मिला है दोनों पक्षों से बात की जाएगी। जिनके खिलाफ आवेदन दिया गया है, फिलहाल वो दोनों गोड्डा में नहीं हैं। सभी पहलुओं की जांच और तफ्तीश की जा रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »