मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर बड़ा हमला किया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को अगले चुनाव में शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री का चेहरा बताने में शर्म आ रही है। अभी तक पार्टी के किसी नेता ने नहीं कहा है कि शिवराज सिंह हमारा चेहरा हैं। कमलनाथ ने कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव में शिवराज सिंह चौहान चेहरा बनें।
कमलनाथ ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान को विदा करने के लिए इंतजार नहीं कर रही है बल्कि तड़प रही है। जबलपुर के पाटन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को हरी झंडी दिखाने आए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "आज जो प्रश्न है, वो शिवराज की नौटंकी और कमलनाथ की गारंटी है। हमारी सरकार ने किस तरह अपनी नीतियों और नीयत का परिचय दिया था, इसकी गवाह मध्य प्रदेश की जनता है।लेकिन आज देश में सबसे भ्रष्ट प्रदेश है, मध्य प्रदेश। यहां की जनता या तो भ्रष्टाचार की गवाह या फिर शिकार है। पंचायत से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनाई गई है। घोटालों का कोई अंत नहीं है। रोज एक घोटाला सामने आता है। अब जनता गुमराह नहीं होगी।" कमलनाथ ने बीजेपी के चार चेहरे बताएं। उन्होंने कहा कि 'बनावटी बीजेपी', 'दिखावटी बीजेपी', 'मिलावटी बीजेपी' और 'सजावटी बीजेपी'।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान की घोषणा और झूठ का मशीन डबल स्पीड से चल रही है। घोषणाएं ऐसे कर रहे हैं जिसे अगले पांच साल मुख्यमंत्री रहने वाले हैं। कामलनाथ ने तंज करते हुए कहा कि,"बीजेपी को तो शर्म आ रही यह कहने में कि शिवराज सिंह हमारा मुख्यमंत्री का चेहरा है। अभी तक किसी ने नहीं कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हमारा चेहरा हैं। हम चाहते है कि शिवराज चेहरा बनें।"