16 Apr 2024, 15:47:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ओवर ऑल डेल्टा रैकिंग में UP के ये 7 जिले टॉप 10 में शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 13 2021 2:36PM | Updated Date: Oct 13 2021 2:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। नीति आयोग द्वारा जारी जुलाई- अगस्त 2021 डेल्टा रिपोर्ट में देश के आकांक्षात्मक जिलों की सूची में उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में से सात ने टॉप 10 में स्थान बनाया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवा को बताया कि जुलाई-अगस्त 2021 के सर्वे के आधार पर नीति आयोग ने देश के अतिपिछड़े 112 जिलों की डेल्टा रैकिंग जारी की है जिसमें प्रदेश के सिद्धार्थनगर, बहराइच, सोनभद्र, श्रावस्ती, फतेहपुर, चित्रकूट, चंदौली ने जगह बनायी है। उन्होने बताया कि फतेहपुर ने नीति आयोग के निर्धारित मानकों पर कार्य करते हुए पूरे देश में विकास के क्षेत्र में दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि तीसरे स्थान पर सिद्धार्थनगर, चौथे पर सोनभद्र, पांचवें पर चित्रकूट, सातवें पर बहराइच, आठवें पर श्रावस्ती और नौवें पर चंदौली ने स्थान बनाया है। UP के आठ आकांक्षात्मक जिलों में चित्रकूट और चित्रकूट ने नीति आयोग के मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आयोग ने इन जिलों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किया है। नीति आयोग की ओवरआल डेल्टा रैंकिग में चित्रकूट ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण सहित अनेक मानकों पर देश में पांचवा स्थान हासिल किया है।

सूत्रों ने बताया कि डेल्टा रैंकिंग द्वारा छह विकासात्मक क्षेत्र स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और बुनियादी ढांचा विकास हैं, जिन्हें रैकिंग के लिए ध्यान में रखा गया। आकांक्षी जिलों की रैंकिंग हर महीने जारी की जाती है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम जनवरी 2018 में शुरू किया गया। इसका उद्देश्य उन जिलों को आगे बढ़ाना है जिनमें महत्वपूर्ण सामाजिक क्षेत्रों में कम प्रगति देखी गई है और कम विकसित इलाके के तौर पर सामने आये हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »