29 Mar 2024, 17:17:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मुरैना की धरती स्वादिष्ट गजक के रूप में अपनी पहचान विदेशों भी बनायेगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 9 2019 12:20AM | Updated Date: Dec 9 2019 12:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुरैना। मध्यप्रदेश में चम्बल के बीहड़ों के लिये प्रसिद्ध मुरैना की धरती जल्द ही स्वादिष्ट गजक के रूप में अपनी पहचान देश में ही नहीं विदेशों में भी बनायेगी। इसके लिये प्रदेश सरकार ने गजक उत्पाद को जी.आई. टैग दिलाने की तैयारी कर ली है। इसके बाद यहां की गजक की मिठास विदेशों में भी घुलेगी। यह बात क्षेत्रीय विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने आज गजक मीठोत्सव मेले के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन और उद्यमिता विकास सैडमैप के माध्यम से तैयार कराई ‘गजक की मिठास मुरैना की पहचान’ पुस्तक का विमोचन भी किया।
 
कंषाना ने कहा कि गजक मीठोत्सव प्रतिवर्ष आयोजित हो। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि मेरे मन में एक सोच थी कि क्यों न मुरैना की गजक की पहचान विदेशों में कराई जाये। इसके लिये यहां मीठोत्सव का मेला लगाया जाये। जिससे लोगों में जागरूकता आयेगी और वे गजक के महत्व को समझेंगे। इस उद्देश्य से गजक की मिठास, मुरैना की पहचान पुस्तक तैयार कराई, जिसका आज विधायक की अध्यक्षता में विमोचन किया गया है। पुस्तक में मुरैना जिले में लगभग 100 वर्ष पूर्व से बनाई जाने वाली गजक एवं उसके महत्व तथा स्वास्थ्य के लिये लाभदायक सभी बिन्दुओं को दर्शाया गया है।
 
पुस्तक में गजक खाने के फायदे, गजक बनने की विधि आदि का वर्णन किया गया है। गजक महोत्सव में 500 ग्राम से अधिक गजक खरीदने वाले लोगों को लकी ड्रॉ प्रदान किया गया था। जिसमें डॉ. मीरा बांदिल को प्रथम, किरन सेंगर को द्वितीय अरविन्द माहौर को तृतीय एवं चन्द्रप्रकाश शर्मा को चतुर्थ पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसमें 25 विजेताओं को सांत्वना पुरूस्कार दिये गये। बेस्ट गजक में सूरज शिवहरे, वैष्णो गजक भण्डार, क्वालिटी में कमरूद्दीन खांन, कमल गजक भण्डार, बेस्ट गजक डिजायन में पिंकी पचौरी, कमल गजक भण्डार, मिक्स गजक आकाश शिवहरे, गोपी गजक भण्डार और बेस्ट गजक इनोवेशन फ्लेवर में संजय शिवहरे, गणेश गजक भण्डार को पुरूस्कार प्रदान किये गये।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »