28 Mar 2024, 16:00:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

आकर्षण का केन्द्र होगा 31 फुट ऊंचा शिलालेख

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 24 2019 2:04AM | Updated Date: Oct 24 2019 2:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमृतसर। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर खोले जा रहे करतारपुर गलियारा के लिए भारतीय क्षेत्र डेरा बाबा नानक में बनाए जा रहे मुख्य प्रवेश द्वारा पर लगाया जाने वाला 31 फुट ऊंचा शिलालेख श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ एस पी सिंह ओबराय ने आज बताया कि वह डेरा बाबा नानक में मुख्य द्वार के पास एक ओंकार का 31 फुट ऊंचा शिलालेख बनवा रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से सूक्ष्म कला और धार्मिक पक्ष से विशेष महारत रखने वाले मूर्तिकारों की मदद से तैयार करवाये गये, इस शिलालेख का डिज़ाइन इस प्रकार तैयार  किया गया है कि यह करतारपुर साहब को जाने वाले और वहाँ से वापस आने वाले यात्रियों को एक सा ही दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि इस पर लगने वाला नौ फुट ऊंचा ओंकार का चिह्न उच्च गुणवत्ता की स्टील का बनवाया गया है जो एक मोटर की सहायता से धीमी गति के साथ चारों तरफ घूमेगा।
 
इस शिलालेख पर और लगने वाली रबाब सवा पाँच फुट ऊँची होगी और इस को अलग-अलग प्रकार की पांच धातुओं से बनाया गया है। डॉ ओबराय ने बताया कि इस शिलालेख पर सफेद पत्थर लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा की देख-रेख और प्रख्यात आर्टिस्ट सवरनजीत सिंह स्वी, आरकीटेक्ट सुरिन्दर सिंह, अमरजीत सिंह ग्रेवाल की निगरानी में बन रहे इस शिलालेख को तैयार करने के लिए काम आरंभ हो चुका है और जल्दी ही इस कार्य को मुकम्मल कर लिया जायेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »