29 Mar 2024, 19:31:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Qualifier 2 में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है DC और KKR की टीम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 13 2021 11:29AM | Updated Date: Oct 13 2021 11:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। IPL  के 14वें सीजन को आज दूसरा फाइनलिस्ट मिल जाएगा। आज यानी 13 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स और KKR के बीच दूसरे क्वालीफायर्स में जबरदस्त भिड़ंत होगी। जो टीम क्वालीफायर 2 को जीतेगी, वो IPL 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी और हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट से समाप्त हो जाएगा। ऐसे में जान लीजिए कि कौन सी टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है।
 
बात यदि DC की टीम की करें तो टीम ने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम करो या मरो के इस मैच में अगर बल्लेबाजी में गहराई लाती है तो फिर कप्तान रिषभ पंत अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर स्टीव स्मिथ को मौका दे सकते हैं, लेकिन अगर मार्कस स्टोइनिस ठीक हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं तो फिर टाम कुर्रन के स्थान पर स्टोइनिस को चुना जा सकता है। आर अश्विन की फार्म चिंता का विषय है। ऐसे में अमित मिश्रा को भी टीम में जगह मिल सकती है।
 
DC की संभावित प्लेइंग इलेवन
 
शिखर धवन, पृथ्वी शा, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन/अमित मिश्रा, कगिसो रबादा, टाम कुर्रन, आवेश खान और एनरिक नोर्खिया।
 
वहीं, अगर KKR की बात करें तो कप्तान इयोन मोर्गन शायद ही कोई बदलाव करना पसंद करेंगे। अगर आलराउंडर आंद्रे रसेल फिट हैं तो फिर उनको किसके स्थान पर खिलाया जाएगा, ये देखने वाली बात होगी। हालांकि, रसेल का अभी फिट होना संभव नहीं लगता। विदेशी खिलाड़ी केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इयोन मोर्गन की बल्लेबाजी चिंता का कारण बनी हुई है।
 
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
 
शुभमन गिल, वेंटकेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितिश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लोकी फुर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »