26 Apr 2024, 17:03:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलूंगा, बीबीएल में नहीं लौटूंगा : वार्नर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 23 2020 3:38PM | Updated Date: Nov 23 2020 3:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जब तक वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे तब तक वह देश की मशहूर बिग बैश लीग में नहीं लौटेंगे।

वार्नर ने कहा कि खेल के नियमों के साथ अनावश्यक छेड़छाड़ के बजाय खेल में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी की जरुरत है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान वार्नर बीबीएल के शुरुआत के सत्रों में लीग के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन उन्होंने अपने करियर में उछाल के बाद से बीबीएल से दूरी सी बना ली और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पर ही ध्यान दिया। 

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष अधिक क्रिकेट खेला नहीं जा सका है और इसके बावजूद वार्नर ने कहा है कि वह खाली समय का उपयोग परिवार के साथ बिताने में करना चाहेंगे। वार्नर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़यिों और सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़यिों को लीग में खेलने ला सकते हैं तो लीग के आयोजन में आने वाली परेशानी दूर हो जायेगी और नियमों के साथ छेड़छाड़ भी नहीं करनी पड़ेगी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलना बहुत कठिन हो जाता है और जब भी लंबे समय के लिए कोई मुकाबला नहीं होता है तो आपको ब्रेक लेना भी पड़ता है क्योंकि हमें गर्मियों के पूरे सीजन में खेलना पड़ता है और हमारे लिए कोई ऐसा सीजन या वक्त नहीं होता जब ब्रेक हो। मेरी तीन बच्चे और पत्नी है और उन्हें समय देना भी मेरी जिम्मेदारी है। तीनों प्रारूप खेलना बहुत मुश्किल काम है और मुझे लगता है कि जब तक मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा हूं तब तक बिग बैश लीग नहीं खेल सकूंगा।’’

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रलिया के एक और स्टार खिलाडी स्टीवन स्मिथ भी इस बार के बीबीएल सत्र में नहीं खेलेंगे तथा इससे पहले तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कोरोना के कारण बनाये गए क्वारंटाइन अवधि के नियमों को लेकर आपत्ति जताई थी जिसमें मैच के बाद होटल में रहने और परिवार से न मिलने के नियम है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »