आईपीएल 2024 में असली काउंटडाउन शुरू हो चुका है। क्वालीफायर-2 में राजस्थान और हैदराबाद टीम फाइनल की जंग चेपॉक में लड़ रही हैं। पिछली बार 2 मई को दोनों टीमें आमने-सामने थी, जहां हैदराबाद ने राजस्थान को धूल चटा दी थी। अब नॉकआउट में राजस्थान की टीम उस जख्म को भरने के लिए तैयार है। प्लेऑफ से पहले जीत की पटरी से उतरी राजस्थान की टीम वापसी कर चुकी है। एलिमिनेटर मैच में राजस्थान ने आरसीबी के विजयरथ को रोक दिया। दोनों कप्तान कुछ देर में टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे।
इस मैच में हैदराबाद के विस्फोटक ट्रेविस हेड पर नजर रहेगी। पिछले दो मैच में हेड हैदराबाद के लिए बैड न्यूज साबित हुए हैं। हेड लगातार 2 मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अब देखना होगा कि करो या मरो के मुकाबले में हेड का प्रदर्शन कैसा रहता है। हेड के साथ नजरें अभिषेक शर्मा पर भी होंगी, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी का खौफ विरोधी टीमों में पैदा कर रखा है।