26 Apr 2024, 13:18:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

500 सौ दिन बाद खुले विद्यालय तो पाहुनों की तरह हुआ बच्चों का स्वागत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2021 3:12PM | Updated Date: Aug 2 2021 3:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच करीब 501 दिन बाद प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। लंबे समय बाद आज फिर स्कूलों में घंटी बजी। हालांकि स्कूलों में प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया गया। साथ ही सभी छात्रों की उपस्थिति भी जरूरी नहीं है। इस बीच स्कूल खुलते ही बच्चों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। सभी बच्चों का टीका लगाकर स्वागत किया गया। कोरोना संक्रमण को देखेते हुए बच्चों से लेकर शिक्षक तक मास्क लगाए हुए थे। थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश दिया गया।
 
प्राइमरी स्कूल के साथ 10वीं-12वीं की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार एक से 5वीं तक के लिए कुछ जिलों में पंचायत और पार्षदों की अनुमति से स्कूल खोले गए हैं। हालांकि 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही हैं। वहीं स्कूल खुलने के पहले दिन शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम रायपुर के आमापारा स्थित आरडी तिवारी स्कूल पहुंच गए। साथ ही विधायक, शिक्षा सचिव भी सब पहुंच गए हैं। इसके कारण स्कूल खुलने को भी ईवेंट में बदल दिया गया है।
कांकेर और बीजापुर में 3 अगस्त से खुलेंगे स्कूल
 
प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल खुलने के रास्ते में कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण दर रोड़ा बन गई है। प्रदेशभर में भले ही 2 अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे लेकिन कांकेर और बीजापुर में एक दिन बाद 3 अगस्त से स्कूल खुलेंगे। इसके पीछे कारण है कि जिले में 26 जुलाई तक संक्रमण दर 1 प्रतिशत से अधिक थी। 27 जुलाई से संक्रमण दर 1 प्रतिशत से नीचे आया जो बरकरार है।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »