27 Apr 2024, 10:19:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कोविड रोगियों के लिए जालंधर में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेट बैंक स्थापित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 13 2021 6:12PM | Updated Date: May 13 2021 6:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जालंधर। पंजाब में जालंधर जिला प्रशासन ने कोविड-19 रोगियों के लिए रेड क्रॉस भवन में एक ऑक्सीजन सांद्रक बैंक स्थापित किया है। जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने गुरुवार को बताया कि लगभग 30 ऑक्सीजन सांद्रक बैंक में रखे गए हैं और कोई भी कोविड रोगी डॉक्टर के पर्चे पर बैंक से घरेलू उपयोग के लिए डॉक्टर की देखरेख में इसके प्रयोग की गारंटी देकर ऑक्सीजन ले सकता है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सांद्रता लेने वाले को प्रशासन को न्यूनतम 200 रुपये का दैनिक किराया देना होगा और रेड क्रॉस सोसाइटी को 5000 रुपये की गारंटी देनी होगी। डीसी ने कहा कि अस्पताल के पर्चे और संबंधित अस्पताल को इसकी निगरानी के तहत मशीन के संचालन को सुनिश्चित करने के बाद ही लाभार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि लाभार्थियों को रोगियों को सुचारु और निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पावर बैकअप की व्यवस्था करनी है। उन्होंने कहा कि अगर मांग उपलब्ध स्टॉक से अधिक हो जाती है, तो मरीज सिविल अस्पताल में कोविड रिकवरी वार्ड में यह सुविधा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों की ऑक्सीजन की सहायता के लिए प्रशासन द्वारा सिविल अस्पताल में 30-बेड वाला वार्ड स्थापित किया गया है।
 
थोरी ने बताया कि ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर एक चिकित्सा उपकरण है जो परिवेशी वायु से ऑक्सीजन को केंद्रित करता है और यह मशीन हवा को फÞल्टिर करती है। उन्होंने बताया कि जीवन रक्षक गैस की बढ़ती मांग के साथ, सांद्रक हल्के लक्षणों वाले घर के अलगाव में रोगियों के उपचार में उपयोगी हो सकते हैं और अस्पतालों पर भार कम करने में सहायक होंगे। जरूरतमंद मरीज रेड क्रॉस सोसायटी में कॉन्सेंट्रेटर के लिए मोबाइल नंबर 9876502613 या कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 पर संपर्क कर सकते हैं। 
 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »