26 Apr 2024, 06:04:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Tokyo Olympics: ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरुस्कार की सिफारिश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 22 2021 8:30PM | Updated Date: Jul 22 2021 8:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ की सलाहकार समिति ने इस साल टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेने वाले एथलीटों के लिए नकद पुरस्कार की सिफारिश की है। समिति की सिफारिशों के मुताबिक स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 40 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता को 25 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, प्रत्येक प्रतिभागी को 1 लाख रुपये मिलेंगे। गौरतलब है कि इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में 18 खेलों में 126 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक में 17 जुलाई को पहला कंटीजेंट जाएगा। ओलंपिक में 67 मेल, 52 फीमेल, 43 अल्टरनेट एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित हो रहा है। Tokyo Olympics में इस साल अब तक का भारतीय खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल शिरकत करने जा रहा है। बैडमिंटन, मुक्केबाजी, कुश्ती और निशानेबाजी में भारत के पास पदक के कई प्रमुख दावेदार खिलाड़ी हैं। भारत इस बार 18 खेलों की 69 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेगा।

 
मैरीकॉम और मनप्रीत होंगे भारतीय दल के ध्वजवाहक 
बॉक्सर एमसी मैरीकॉम और हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। दोनों खिलाड़ी 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय दल की अगुआई करेंगे। वहीं समापन समारोह में दल के ध्वजवाहक पहलवान बजरंग पूनिया रहेंगे। मैरीकॉम ओलंपिक में मुक्केबाजी में पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला मुक्केबाज हैं। मेरीकॉम ने लंदन ओलंपिक 2012 के 51 किलोग्राम फ्लाइवेट वर्ग में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। मेरीकॉम के नाम विश्व चैम्पियनशिप में सर्वाधिक मैडल 6 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीतने का रिकॉर्ड है। बता दें कि टोक्यो ओलपिंक में जाने भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इससे पहले भी विभिन्न सरकारों ने अलग-अलग तरीके इख्तायर किए हैं। ओलंपिक्स के लिए एआर रहमान का 'हिंदुस्तानी वे' सॉन्ग, अनन्या बिड़ला ने लगाया जोश का तड़का
 
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय दल के लिए अधिकारिक चीयर सॉन्ग लॉन्च किया है। 'हिंदुस्तानी वे' शीर्षक वाले इस गीत को युवा पॉप गायिका अनन्या बिड़ला ने गाया है और इसे अनुभवी भारतीय संगीतकार एआर रहमान ने कंपोज और प्रोड्यूस किया है। इस गाने में भारत की ओलंपिक यात्रा को खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है। सॉन्ग लॉन्च के मौके पर पर अनुराग, रहमान और अनन्या के अलावा केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और महासचिव राजीव मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे। 
 
यूपी सरकार की बड़ी घोषणा 
टोक्यो ओलंपिक का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। भारतीय दल इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने आगामी टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले एथलीटों के लिए मोटी नकद पुरस्कारों की घोषणा की है। टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीटों को राज्य सरकार द्वारा 6 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश 4 करोड़ रुपये और 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को राज्य सरकार द्वारा 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे।सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार टीम खेलों में खिलाड़ियों के लिए योगी सरकार ने स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को क्रमश 3 करोड़ रुपये और रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है।
 
ओडीशा सरकार की घोषणा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को राज्य से टोक्यो जाने वाले एथलीटों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की। पटनायक ने कहा कि जो खिलाड़ी 23 जुलाई से शुरू होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों में पदक हासिल करेंगे, वे नगद पुरस्कार के हकदार होंगे। राज्य के एथलीटों के साथ वर्चुअल बातचीत के दौरान, पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार स्वर्ण जीतने वालों को 6 करोड़ रुपये, रजत के लिए 4 करोड़ रुपये और कांस्य के लिए 2.5 करोड़ रुपये प्रदान करेगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक एथलीट को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे, जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। पटनायक ने धावक दुती चंद, पैरा शटलर प्रमोद भगत के साथ अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, नमिता टोप्पो और अमित रोहिदास से बात की।
 
हरियाणा सरकार की घोषणा 
हरियाणा सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की ओर से कहा गया कि टोक्यो ओलंपिक्स के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें से प्रत्येक खिलाड़ी को तैयारी राशि के रूप में 5 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि दी जाएगी। रियो ओलंपिक में प्रदेश के केवल 19 खिलाड़ी ही देश का प्रतिनिधित्व कर सके थे, वहीं इस बार 30 खिलाड़ियों ने ओलंपिक जाने की पूरी तैयारी कर ली है। जानकारी के अनुसार, ओलंपिक में जाने वाली पहलवानों की पूरी टीम हरियाणा से होगी। अन्य प्रदेश के एक भी पहलवान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »