27 Apr 2024, 02:16:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मर्डर केस में जेल में बंद सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल में मांगा टीवी, कहा- रेसलिंग के...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 5 2021 12:03AM | Updated Date: Jul 5 2021 12:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ओलिंपिक मेडलिस्ट और स्टार रेसलर सुशील कुमार (Sushil Kumar) हत्या के मामले में जेल में बंद हैं. उन्हें पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankar) की हत्या के मामले में मई महीने में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कुछ दिन पहले सुशील कुमार ने जेल में अपने लिए हाई प्रोटीन डाइट मांगी थी. अब उन्होंने रेसलिंग से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए टीवी की मांग की है. तिहाड़ जेल के अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है. तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया, पहलवान सुशील कुमार ने जेल प्रशासन को पत्र लिखा है और टीवी सेट की मांग की है. उनका कहना है कि यदि उन्हें टीवी मिलता है तो वे रेसलिंग से जुड़ी अपडेट ले पाएंगे.

इससे पहले सुशील कुमार ने दिल्ली की एक अदालत में अर्जी दायर कर कहा था कि उन्हें हाई प्रोटीन डाइट और स्पेशल सप्लीमेंट्स दिए जाएं. हालांकि दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने यह अर्जी खारिज़ कर दी थी. 9 जून को अपने आदेश में कोर्ट ने कहा था कि विशेष खाने और सप्लीमेंट की मांग केवल आरोपी की इच्छाओं को जाहिर करती है और किसी भी तरह से उनके लिए यह जरूरी नहीं है. सुशील कुमार अभी न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं. वे सागर धनखड़ की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी हैं. पुलिस ने 23 मई को दिल्ली के पास मुंडका इलाके से सुशील और उनके साथी अजय बक्करवाला को पकड़ा था. इसके बाद 25 जून को दिल्ली की अदालत ने 9 जुलाई तक सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया था.

4 मई को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की खबर आई थी. बाद में पता चला था कि सागर धनखड़ नाम का एक पहलवान इस झगड़े में घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में सुशील कुमार का नाम मुख्य आरोपी की तरह सामने आया. घटना के बाद सुशील कुमार फरार हो गए थे. वे कई दिनों तक अलग-अलग राज्यों में भागते-फिरे थे. करीब 18 दिन बाद सात राज्यों में घूमने-फिरने के बाद सुशील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि सुशील कुमार के वकीलों की तरफ से कहा गया था कि उन्हें फंसाया जा रहा है. वहीं सागर धनखड़ के परिवार ने सुशील के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »