26 Apr 2024, 18:26:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

वैक्सीनेशन कराने वाले खिलाड़ी आउटडोर अभ्यास कर सकेंगे-जैन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 11 2021 5:12PM | Updated Date: Jun 11 2021 5:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन द्वारा 14 जून से भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी, एवं जबलपुर स्थित खेल अकादमियों में बोर्डिंग एवं डे बोर्डिंग खिलाड़यिों के लिए आउटडोर एक्सरसाइज की अनुमति के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने वैक्सीनेशन करा लिया है वह कोविड-19 प्रोटोकॉल संबंधी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करते हुए अभ्यास कर सकेंगे। अभ्यास की अनुमति केवल आउटडोर फिटनेस तक ही सीमित रहेगी। जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी को ध्यान में रखते हुए खेल गतिविधियों की प्रारंभिक शुरुआत 14 जून से की जा रही है।
 
प्रथम चरण में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेनिस, फेसिंग, शूटिंग, व्हालीबॉल, स्क्वाश, बिलियर्ड-स्रूकर एवं टेबल टेनिस खेल की सशर्त अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉकर तथा गोल्फ खेल को भी शामिल किया गया है। इस सिलसिले में अधिकारियों और खेल प्रशिक्षकों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। खेल परिसर में पे-एण्ड-प्ले योजनान्तर्गत कोविड-19 के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए खेल प्रारंभ करने की अनुमति शर्तो पर प्रदान की जावेगी। शर्तो के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों को स्टेडियम परिसर में अभ्यास के लिए वेक्सीन का कम से कम एक डोज लगा होना अनिवार्य। स्टेडियम में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र होना अनिवार्य। केवल पूर्व खिलाड़यिों को ही प्रवेश दिया जावेगा। खिलाड़ी को निर्धारित समय में ही प्रवेश और अभ्यास करने की पात्रता होगी।
 
खेल परिसर में केवल खिलाड़यिों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। दर्शकों और अभिभावकों का प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रत्येक खिलाड़ी की प्रत्येक सेशन से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग एवं एसपीओ2 अनिवार्य रहेगी, जिसका रिकार्ड रखा जावेगा। इसके अलावा खिलाड़ी को हर दिन अपना प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। बगैर प्रवेश पत्र के खेल परिसर में प्रवेश नहीं दिया जावेगा। खेल परिसर में प्रवेश के समय मास्क लगा होना अनिवार्य होगा। अभ्यास के समय मास्क की अनिवार्यत: नहीं रहेगी। सोशल डिस्टेसिंग (सामाजिक दूरी) का पालन करना अनिवार्य होगा अर्थात प्रशिक्षण के दौरान दो मीटर की दूरी रखना होगी। प्रशिक्षण के दौरान उपयोग होने वाले खेल उपकरण को आपस में अदला बदली करके उपयोग नही किया जावेगा।
 
खिलाड़ी को अपनी व्यक्तिगत किट (प्लेइंग किट, वाटर बाटल, अतिरिक्त टी-शर्ट, टॉवल, सेनेटाईजर) लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही प्रशिक्षण समाप्त होने के तत्काल बाद खिलाड़यिों को खेल मैदान छोड़कर जाना अनिवार्य होगा। कोविड 19 के लक्षण दिखायी देने पर खिलाड़यिों को तत्काल इसकी सूचना स्टेडियम प्रशासन को देना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक शौचालय एवं पीने के पानी के स्थान को यथा संभव स्वच्छ रखने का प्रयास किया जावे वहां पर भी  सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »