03 Nov 2024, 08:38:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मेरी इच्छा है कि टैक्स को जीरो पर ले आऊं: निर्मला सीतारमण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 13 2024 8:45PM | Updated Date: Aug 13 2024 8:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से लोग आए दिन सोशल मीडिया पर टैक्स रेट कम करने की रिक्वेस्ट्स करते रहते हैं। कई बार वे वित्त मंत्री को ट्रोल भी करते हैं। भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) भोपाल के दीक्षांत समारोह में वित्त मंत्री का यह दर्द झलक पड़ा। उन्होंने कार्यक्रम में बोलते हुए टैक्स रेट्स को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वे टैक्स रेट को जीरो पर ला दें, पर देश के सामने कई चुनौतियां हैं। सीतारमण ने कहा, 'वित्त मंत्री होने के नाते ऐसा समय आता है, जब लोग पूछते है की टैक्स सिस्टम ऐसा क्यों है, टैक्स इससे कम क्यों नहीं हो सकता, तो मुझे जवाब देने के लिए मोटिवेशन नहीं मिलता।'

सीतारमण ने कहा कि वे टैक्स रेट्स को शून्य कर दें, लेकिन देश को टैक्स की जरूरत है। वित्त मंत्री ने भोपाल IISER के दीक्षांत समारोह में कहा, 'मैं चाहती हूं कि टैक्स को लगभग शून्य पर ले आऊं, लेकिन देश के सामने चुनौतियां बड़ी हैं और देश को उससे पार जाना है।'

भोपाल के भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में 11वें दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने संस्थान के शैक्षणिक भवन और व्याख्यान कक्ष का शिलान्यास किया। साथ ही शैक्षणिक शोभायात्रा में शामिल हुए।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »