08 Dec 2024, 12:23:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अदाणी समूह के साथ संयुक्त उद्यम में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी टोटल एनर्जीज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2023 5:00PM | Updated Date: Sep 20 2023 5:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। फ्रांस की टोटल एनर्जीज (Total Energies) एसई अदाणी समूह (Adani Group) के साथ नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए एक नए संयुक्त उद्यम में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। भारतीय समूह ने बुधवार को शेयर बाजारों को ये जानकारी दी। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, "हमें एजीईएल में टोटल एनर्जीज के साथ दीर्घकालिक साझेदारी कर अपना विस्तार करते हुए खुशी हो रही है। इससे निवेश और मजबूत होगा और भारत के डीकार्बोनाइजेशन के रास्ते में एजीईएल द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका में और सहायता मिलेगी। साथ ही ये 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का हमारा दृष्टिकोण पूरा करने में ये मदद करेगा।''

वहीं अदाणी समूह की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लि। (AGEL) ने कहा, "टोटल सीधे खुद या अपनी सहयोगी इकाइयों के जरिए एजीईएल के साथ 50:50 अनुपात वाली संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन के लिए 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।"

इस नई संयुक्त उद्यम कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वंटी थ्री लि। (एजीईएल23एल) के पास 1,050 मेगावाट (एमडब्ल्यूएसी) है। इसमें पहले से परिचालन में आ चुका 300 मेगावाट शामिल है। इसके अलावा 500 मेगावाट निर्माण के चरण में है और 250 मेगावाट विकास के चरण में है। पोर्टफोलियो में सौर और पवन ऊर्जा दोनों शामिल हैं।

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL), अदाणी पोर्टफोलियो का नवीकरणीय ऊर्जा मंच है। कंपनी के पास 20।4 गीगावॉट की लॉक-इन वृद्धि के साथ, ये दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय पोर्टफोलियो में से एक है। कंपनी यूटिलिटी-स्केल ग्रिड से जुड़े सौर और पवन फार्म परियोजनाओं का विकास, निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव करती है। एजीईएल बिजली उत्पादन के डीकार्बोनाइजेशन पर केंद्रित है और भारत को उसके स्थिरता लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर रहा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »