कंम्प्यूटर कंपनी Aptech के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अनिल पंत का निधन हो गया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी पुष्टि की है। कंपनी के मुताबिक बीते मंगलवार यानी 15 अगस्त को अनिल पंत ने अंतिम सांस ली। इसी साल जून महीने में Aptech ने बताया था कि अनिल पंत अपने स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण अनिश्चितकालीन छुट्टी पर चले गए हैं। बीते 19 जून को कंपनी की एक आपात बैठक हुई थी। कंपनी ने सुचारू कामकाज और संचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड के चुनिंदा सदस्यों और वरिष्ठ प्रबंधन को शामिल करते हुए एक अंतरिम समिति की स्थापना की। इसमें बताया गया कि Aptech में नामांकन और पारिश्रमिक समिति और निदेशक मंडल, अंतरिम सीईओ का चयन करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। बता दें कि Aptech में झुनझुनवाला फैमिली की भी हिस्सेदारी है।
अनिल पंत के बारे में: साल 2016 से अनिल पंत Aptech के एमडी और सीईओ थे। Aptech का कार्यभार संभालने से पहले पंत टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और सिफी टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों से जुड़े थे। उन्होंने ब्लो पास्ट, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, विप्रो और टैली जैसी कंपनियों के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में भी काम किया है। पंत ने बी.एम.एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बी.ई.) और मलेशिया के लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज से आईटी में पीएचडी की थी।