मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सुप्रीम कोर्ट से अडानी ग्रुप और अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के केस को लेकर 15 दिन का और वक्त मांगा है। सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि कुछ दलालों की जांच करने के लिए ये वक्त चाहिए। इनकी जांच के बाद सेबी ने कंप्लीट रिपोर्ट सौंपने की बात कही है।
सेबी ने फाइलिंग में कहा कि जांच सस्टनेबल तरीके से की जा जा रही है। सेबी अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए विदेशी संस्थाओं से जानकारी जुटा रहा है। सेबी ने कहा कि वह एजेंसियों से भी संपर्क कर रहा है। आरोपों की जांच तेज गति से चल रही है। इन सभी जानकारियों का मूल्यांकन करने के बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
गौतम अडानी की कंपनी पर लगाए गए आरोपों की जांच में 24 मामलों में से सेबी ने 17 की जांच कर ली है। सेबी ने कहा कि बाकी सात मामले में से चार मामलों में जांच लगभग पूरी हो चुकी है और इस मामले में तैयार की गई रिपोर्ट अधिकारी के अप्रूव और जांच करने की प्रक्रिया में है। दो अन्य मामलों में सेबी की जांच अंतिम चरण में है, जबकि दूसरे मामले में अंतरिम रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
गौरतलब है कि 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की थी। इसमें अडानी ग्रुप पर कई बड़े आरोप लगाए गए थे और कहा गया था कि अडानी ने शेयरों के साथ हेरफेर किया है। इसके अलावा लेनदेन को लेकर भी आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से ज्यादा गिर गया। ग्रुप की कंपनियों के शेयर तेजी से गिरे। इतना ही नहीं गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नंबर 2 से 36वें नंबर पर चले गए थे।