16 Sep 2024, 21:33:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

10 साल की वारंटी के साथ Honda ने लॉन्च की ये सस्ती और धांसू बाइक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 14 2023 1:30PM | Updated Date: Aug 14 2023 1:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी किफायती बाइक CD110 Dream Deluxe को लॉन्च किया है। डेली कम्यूटर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए ये एक बेहद ही सुविधाजनक बाइक है। कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 73,400 (एक्स-शोरूम) तय की है। होंडा ने इस बाइक के लुक और डिज़ाइन को ग्रॉफिक्स के साथ अपडेट किया है, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और बेहतर बनाते हैं। 

CD110 Dream Deluxe के फ्यूल टैंक और साइड कवर पर नए ग्रॉफिक्स दिए हैं, इसके अलावा आकर्षक वाइजर और फेंडर बाइक को थोड़ा स्पोर्टी ट्च देते हैं। 5-स्पोक अलॉय व्हील्स इस बाइक के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। कंपनी ने इस बाइक को कुल चार डुअल टोन पेंट स्कीम में पेश किया है, जिसमें रेड के साथ ब्लैक, ब्लू के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ ब्लैक और ग्रे के साथ ब्लैक का कॉम्बीनेशन देखने को मिलता है। 

इस बाइक में कंपनी ने नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के तहत डेवलप किए गए 109.51 सीसी की क्षमता का फोर-स्ट्रोक इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 8.80 PS की पावर और  9।30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पावर आउटपुट के मामले में ये अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी Hero Splendor Plus के मुकाबले थोड़ा बेहतर है, जिसका 97.2 सीसी का इंजन 8.02 PS का पावर जेनरेट करता है। हीरो स्प्लेंडर प्लर की शुरुआती कीमत 74,491 रुपये है। 

बाइक की साइज: 

लंबाई 2044 मिमी

चौड़ाई 736 मिमी

ऊंचाई 1076 मिमी

व्हीलबेस 1285 मिमी

ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिमी

वजन 112 किग्रा

फ्यूल टैंक 9.1 लीटर

मिलते हैं ये फीचर्स: 

होंडा ने अपनी इस बाइक के आगे और पीछे 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया है, इसके अलावा फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया है। इंजन साइलेंट स्टार्ट विद (ACG) स्टार्टर मोटर, प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) और फ्रिक्शन रिडक्शन मैकेनिज्म के साथ आता है। बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर भी मिलता है। इस बाइक को ट्यूबलेस टायर्स से लैस किया गया है। 

कंपनी का कहना है कि, इसमें दिया गया ऑफसेट सिलेंडर और रोलर रॉकर आर्म का इस्तेमाल फ्रिक्शन (घर्षण) से होने वाले नुकसान को कम करता है। ये न केवल सुचारू और बेहतर इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करने में मदद करता है, बल्कि माइलेज में भी सुधार करता है। पिस्टन कूलिंग जेट बाइक के इंजन को ठंडा रखने में मदद करता है, जिसका असर बाइक के माइलेज पर भी सकारात्म पड़ता है। 

इस बाइक में टू-वे इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) इत्यादि जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें सील चेन की सुविधा दी गई है जो कि इसके मेंटनेंस को और भी किफायती बनाते हैं। कंपनी ने इसमें 720 मिमी का लंबी सीट दिया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये सीट लंबी दूरी की यात्रा के दौरान भी कम्फर्टेबल राइड प्रदान करती है। होंडा CD110 ड्रीम डीलक्स के साथ 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी) भी दे रहा है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »