28 Nov 2023, 23:03:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

SBI ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, तीन महीनों में हुआ करीब 17 हजार करोड़ का मुनाफा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 4 2023 5:49PM | Updated Date: Aug 4 2023 5:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को अपने जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए और कमाई के सभी पुराने रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया। जून तिमाही में बैंक के मुनाफे में पिछले साल की समान अवधि में 178।24 फीसदी का उछाल देखने को मिला और आंकड़ा 17000 करोड़ रुपये के काफी करीब पहुंच गया। जबकि अनुमान 15 हजार करोड़ रुपये का लगाया जा रहा था। यह एसबीआई का लगातार चौथी तिमाही में अब तक का सबसे अधिक मुनाफा है। अगर बैंक के शेयरों की बात करें तो 3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में एसबीआई की नेट इंट्रस्ट इनकम (एनआईआई) तिमाही के दौरान 24.7 फीसदी बढ़कर 38,905 करोड़ रुपये हो गई, जबकि डॉमेस्टिक नेट इंट्रस्ट मार्जिन 24 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 3.47 फीसदी हो गया। बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही-दर-तिमाही 2.78 फीसदी और सालाना 3.9 फीसदी के मुकाबले घटकर 2.76 फीसदी हो गया।

अगर बात नंबर्स में करें तो ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 113,271.72 करोड़ रुपये के मुकाबले गिरकर 91,327.84 करोड़ रुपये हो गया। सालाना प्रोविजंस पर 4,392 करोड़ रुपये और तिमाही दर तिमाही 3,316 करोड़ रुपये की तुलना में प्रोनिजंस 2,501 करोड़ रुपये रहा। वहीं दूसरी ओर असेट्स पर रिटर्न तिमाही आधार पर 1 बेसिस प्वाइंट घटकर 1.22 फीसदी हो गया, जबकि वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में डेट-इक्विटी रेश्यो भी घटकर 0.64 बनाम 0.66 हो गया।

बैलेंस शीट के मामले में, क्रेडिट ग्रोथ 13.90 फीसदी सालाना दर्ज की गई, जबकि डॉमेस्टिक एडवांस 15.08 फीसदी सालाना की दर से बढ़ रहा है। ऑटो लोन ने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि एग्री लोन और कॉर्पोरेट लोन में क्रमशः 14.84 फीसदी और 12.38 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली। तिमाही आंकड़े जारी होने के बाद, एसबीआई के शेयर 3 फीसदी फिसल गए और बीएसई पर 572.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »