नई दिल्ली। अडानी ग्रीन एनर्जी ने पहली तिमाही का अपना रिजल्ट (Adani Green Q1 Results) जारी कर दिया है। अडानी ग्रीन के समेकित शुद्ध मुनाफे में साल-दर-साल 51 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। यह जून तिमाही में 323 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 214 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल से जून तिमाही में परिचालन से राजस्व 33 फीसदी बढ़कर 2176 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1635 करोड़ रुपये रहा था। पहली तिमाही में पावर सप्लाई से राजस्व 55 फीसदी बढ़कर 2059 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी का एबिटडा साल-दर-साल 53 फीसदी बढ़कर 1938 करोड़ रुपये रहा।
अप्रैल-जून तिमाही में अडानी ग्रीन की ऑपरेशनल कैपेसिटी साल दर सााल 43 फीसदी बढ़कर 8316 मेगावॉट रही। इसमें 1750 मेगावॉट सोलरविंड हाइब्रिड, 212 मेगावॉट सोलर और 554 मेगावॉट विंड पावर प्लांट्स से थी। पहली तिमाही में कंपनी की एनर्जी सेल्स 70 फीसदी बढ़कर 6023 मिलियन यूनिट रही। पहली तिमाही में कंपनी का सोलर पोर्टफोलियो सीयूएफ 0.40 फीसदी सुधरकर 26.9 फीसदी रहा।
अडानी ग्रीन के सीईओ अमित सिंह ने कहा, 'हमारा लक्ष्य सौर, पवन और सौर-पवन हाइब्रिड समाधानों के माध्यम से 2030 तक अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 45 गीगावाट तक बढ़ाने का है।' अडानी ग्रीन को तमिलनाडु बिजली नियामक आयोग से एक ऑर्डर मिला है जिसके परिणामस्वरूप 103 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ होगा और 14 करोड़ रुपये का आवर्ती वार्षिक लाभ होगा।
अडानी ग्रीन के शेयर (Adani Green Share) में सोमवार को तेजी देखने को मिली है। बाजार बंद होते समय अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.35 फीसदी या 3.85 रुपये की बढ़त के साथ 1095.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार के दौरान अडानी ग्रीन का शेयर अधिकतम 1137.85 रुपये तक गया। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 1,73,451.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर का 52 वीक हाई 2,574.05 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 439.35 रुपये है।