27 Apr 2024, 00:22:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इंवेस्टर्स क्लिनिक की 100 कमरे क्वेंरटाइन सुविधा के लिए पेशकश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 10 2020 3:44PM | Updated Date: May 10 2020 4:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकटकाल की चुनौती से निपटने में विभिन्न संगठन अपने-अपने ढंग से जुटा हुए हैं और इसी दिशा में अपना योगदान करते हुए अचल संपत्ति क्षेत्र की अग्रणी परामर्शदाता इंवेस्टर्स क्लिनिक ने 100 कमरों की क्वारंटाइन सुविधा की पेशकश की है। इंवेस्टर्स क्लिनिक के संस्थापक हनी कात्याल ने रविवार को बताया कि बीटल लैप के 100 कमरों को क्वांरटाइन सुविधा के लिए रखा गया है।  कमरों की साप्ताहिक आधार पर पेशकश की गई है। कात्याल ने आगे बताया कि नोएडा पुलिस थानान्तर्गत 135 सेक्टर में एक कोरोना वायरसनाशक टनल बनाकर पुलिस को सौंपी गई है।
 
उन्होंने बताया कि इंवेस्टर्स क्लिनिक ने इसके अलावा जरूरतमंद लोगों के लिए 50 क्विंटल चावल और साढे सात क्विंटल दालें भी वितरण के लिए उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कहा, महामारी की चुनौती से देश को ऊबारने के लिये हर कोई अपनी क्षमतानुरुप योगदान कर रहा है और उम्मीद है कि स्थिति जल्दी ही सुधरेगी और पूर्णबंदी जल्दी खत्म होगी। एक संस्थान के नाते हम राष्ट्र के लिए हमेशा आगे रहे हैं। वर्तमान संकट की घड़ी में समाज के लिए योगदान के साथ ही अपने कर्मियों का भी पूरा ख्याल रखने का भरसक प्रयास किया है।
 
सेक्टर 135 थानाध्यक्ष योगेश कुमार मलिक ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि थाने में जो टनल बनाई गई है वह पुलिसकर्मियों और यहां आने वाले लोगों के बहुत उपयोगी साबित हो रही है।  इंवेस्टर्स क्लिनिक का देशभर में 34 कार्यालयों का मजबूत नेटवर्क है और कंपनी के दुबई और सिंगापुर में भी कार्यालय हैं। इंवेस्टर्स क्लिनिक 200 अग्रणी डेवलपर्स के साथ जुड़ा हुआ है और 200 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार के साथ इसकी 2000 करोड़ रुपये की ब्रैंड वैल्यू है। कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं मुहैया कराने के लिये प्रतिबद्ध है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »