पाकिस्तान : बलूचिस्तान में विस्फोट, चार पाकिस्तानी जवानों की मौतसीरम इंस्टीट्यूट प्लांट में लगी आग से 5 की मौत, कोविड वैक्सीन सुरक्षित
मध्यप्रदेश को प्रगति की राह में आगे बढ़ाने किए जा रहे काम: शिवराजसिसोदिया और राजपूत ने जैसीनगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
घर पहुंचने पर रहाणे का हुआ ढोल-नगाड़ों से स्वागत, बोले - आला रे आला अजिंक्या आला'सिराज ने कहा - मेरे पास अभी आराम करने का समय नही है, क्योंकि मैं अब...
अमेज़न ग्लोबल सेलिंग प्रोपेल का हुआ लॉन्चशेयर बाजार ने रचा ऐतिहासिलक इतिहास, 50 हजार के पार हुआ सेंसेक्स
राशिफल: 'वृषभ' राशि के जातकों का 19 जनवरी 2021 का शुभ राशिफलराशिफल: 'मिथुन' राशि के जातकों का 19 जनवरी 2021 का शुभ राशिफल
फटी ड्रेस जैकलीन ने शेयर कर दी तस्वीर, फैंस की पड़ी नजर तो...पूजा भट्ट को लग गई थी शराब की लत, फिर खुद से ऐसे किया दूर
कोरोना : स्पाइसजेट, अडानी एयरपोर्ट समूह के बीच समझौतादेश में सबसे बड़े कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के बाद स्पाइसजेट एयरलाइन ने इस दिशा में एक अनूठा कदम उठाया है।अर्थशास्त्री अरुण कुमार ने कहा- 25% गिर सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था, सरकार नहीं दे रही..उन्होंने कहा, ‘‘हम 2021 में 2019 के उत्पादन स्तर पर नहीं पहुंच पाएंगे। संभवत: टीकाकरण के बाद 2022 में हम 2019 के उत्पादन का स्तर हासिल कर पाएं।’’अब सिर्फ 45 मिनट में आपके घर पहुंचेगा गैस सिलेंडर, इस सर्विस के लिए देना होगा इतना चार्जएलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। गैस सिलेंडर की बुकिंग के बाद आपको सिलेंडर के लिए 2-3 दिनों का इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि सिलेंडर बुकिंग के 45 मिनट बाद ही आपके घर सिलेंडर पहुंच जाएगा।कोरोना के कारण 17 साल पीछे चला गया विमानन क्षेत्रनागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आँकड़ों के अनुसार, पिछले साल घरेलू मार्गों पर छह करोड़ 30 लाख 11 हजार यात्रियों ने हवाई सफर किया जो वर्ष 2019 के मुकाबले 56.29 प्रतिशत कम है।पेट्रोल , डीजल के दाम में दूसरे दिन घटबढ़ नहींसरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोई घटबढ़ नहीं की।आम जनता को फिर झटका - लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल24 पैसे बढ़कर 80.19 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। तेल कंपनियों ने 29 दिन तक कीमतें स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में 06 और 07 जनवरी को बढ़ोत्तरी की थी और इसके बाद पांच दिन कीमतें स्थिर थी।सोने-चांदी ओर हुआ महंगा - जानें आज के भावसोना वायदा 8.40 डॉलर की बढ़त के साथ 1,859.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.54 डॉलर की मजबूती के साथ 25.60 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।अपने नेटवर्क में सात नए शहर जोड़ेगी इंडिगोन शहरों से उड़ानों के शिड्यूल को अभी आधिकारिक मंजूरी मिलनी शेष है। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि इन उड़ानों के शुरू होने से इस क्षेत्र में आर्थिक विकास को बल मिलेगा।एयर इंडिया ने रचा इतिहास - सैन फ्रांसिस्को-बेंगलुरू नॉन-स्टॉप फ्लाइट में सभी पायलट महिलाएंविमान के यात्रियों ने भी इसे एक सुखद अनुभव बताया। बेंगलुर हवाई अड्डे पर जब विमान पहुंचा था , तो काफी संख्या में मीडियाकर्मी टर्मिनल के समीप चारों महिला पायलटों के स्वागत के लिए मौजूद थे।SBI ने राष्ट्रीय खेल विकास कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान दियाभारतीय स्टेट बैंक एसबीआई ने इस वर्ष सबसे पहले इस अंशदायी निधि में योगदान किया है। एसबीआई ने शुक्रवार को एनएसडीएफ में 5 करोड़ रुपये का योगदान किया।सीआरआइएफ हाई मार्क का त्रैमासिक रिपोर्ट जारीदेश के प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो में से एक सीआरआईएफ हाई मार्क ने अपनी त्रैमासिक रिपोर्ट सीआरआइएफ माइक्रोलेंड के 13वें संस्करण को जारी किया है।जेसीबी इंडिया ने राजस्थान में वितरण नेटवर्क किया मजबूतअर्थमूविंग एंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की देश की अग्रणी निर्माता कंपनी, जेसीबी इंडिया लिमिटेड ने पश्चिमी राजस्थान में अपने नेटवर्क को और मजबूत किया है।दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड उच्चतम स्तर परदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की गई जिससे दिल्ली में पेट्रोल अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया।रेलवे को पार्सल विशेष ट्रेनों से 75.55 करोड़ रु राजस्वपश्चिम रेलवे ने अपनी 798 पार्सल विशेष ट्रेनों के माध्यम से परिवहन किया है। इस परिवहन के माध्यम से उत्पन्न राजस्व लगभग 75.55 करोड़ रुपये रहा।अगले छह साल में नाल्को की 30 हजार करोड़ के निवेश की योजना : जोशीराज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार संबंधित नियमों में संशोधन करेगी ताकि खनिजों का उत्पादन अबाधित होता रहे खनिज ब्लॉक की नीलामी में वे लोग हिस्सा न ले सकें, जो कारोबार के प्रति गंभीर नहीं हैं।डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे लुढ़काकारोबार के दौरान यह 73.09 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम और 73.31 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर के बीच रहा। कारोबार की समाप्ति पर रुपया गत दिवस की तुलना में 20 पैसे फिसलकर 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।लगातार दूसरे दिन भी लगा झटका, इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजलचेन्नई में क्रमश: 74.38 रुपये, 77.97 रुपये, 81.07 रुपये और 79.72 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 54 डॉलर प्रति बैरल के उपर है जबकि अमेरिकी क्रूड डब्ल्यूटीआई का भाव 51 डॉलर प्रति बैरल के उपर बना हुआ है।कोरोना काल में एविएशन सेक्टर हुआ प्रभावित, लेकिन अब फिर ऊंचाई की ओर अग्रसर : मंत्री हरदीपदेश के अन्य एयरपोर्ट्स पर भी कार्गो ऑपरेशन में वृद्धि दर्ज की गयी। अमृतसर एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक कार्गो में 78 प्रतिशत, श्रीनगर एयर कार्गो में 370 प्रतिशत तथा सूरत में एयर कार्गो मूमेंट में 200 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।सोना 52 हजार के करीब, चांदी 71 हजार के पार1,958.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.70 डॉलर की मजबूती के साथ 1,959.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.18 डॉलर चढ़कर 27.75 डॉलर प्रति औंस पर रही।इंडिगो की अमृतसर, पुणे की बीच दैनिक उड़ान शुरूगुमटाला ने कहा कि इस नयी कनेक्टिविटी से दोनों शहरों के बीच यात्रा में आसानी होगी विशेष रूप से पुणे में आईटी से संबंधित नौकरियों में काम करने वाले पंजाब के लोगों के लिए, जिसे भारत में दूसरा सबसे बड़ा आईटी हब माना जाता है।सोना-चांदी हुआ महंगा - जानें आज के ये भावचाँदी भी 523 रुपये यानी 0.75 प्रतिशत चढ़कर 70,559 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही। चाँदी मिनी 550 रुपये की मजबूती के साथ 70,466 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।रिलायंस की याचिका पर केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिसयाचिका में कहा गया था कि तीन नए कृषि कानूनों का कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है, और न ही किसी भी तरह से उसे इनका कोई लाभ पहुंचता है। अबैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की 'व्हाट्सऐप' बैंकिंग, मिलेगी ये सभी सुविधाएबैंक के उत्पादों और एटीएम तथा शाखा का पता ’’व्हाट्सऐप र जान सकेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक ए.के. खुराना ने उम्मीद जताई कि ’’व्हाट्सऐप बैंकिंग के जरिये ग्राहक घर बैठे अपनी बैंकिंग से जुड़ी जरूरतें पूरी कर सकेंगे।Google के इस एक बटन से कंपनी को हर साल होता है 8 अरब रुपए का नुकसानअगर आप अपने फोन या लैपटॉप पर गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर फीचर के बारे में जानकारी होगी। जैसे किस तस्वीर को कैसे डाउनलोड किया जाएगा।रिलायंस की सफाई - कहा हमारा कांट्रेक्ट खेती से कोई वास्ता नहीं, टावरों में तोड़फोड़...कनेक्टिविटी प्रदान की है, इससे करोड़ों भारतीय किसानों को भी डिजिटल क्रांति का लाभ मिला है। केवल चार वर्षों की छोटी से अवधि में जियो भारत का सबसे बड़ा डिजिटल सेवा प्रदाता बन गया है, जिसके 40 करोड़ ग्राहक हैं।BSNL 4जी सेवा के कोर सिस्टम में भारतीय कंपनियों को ही मिलेगी इजाजतबीएसएनएल ने 4जी सेवा को सबसे सुरक्षित संवाद सेवा में शामिल करने के उद्देश्य से अपने कोर सिस्टम में केवल भारतीय कंपनियों को ही काम करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।देश में बढ़ी क्रंची अमरुद की मांग ,अनुसंधान शुरुदेश में क्रंची अमरुद की बढ़ती मांग को पूरा करने को लेकर अनुसंधान शुरु कर दिया गया है और जल्दी ही नयी किस्म के विकास की उम्मीद की जा रही है।पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 27 वें दिन स्थिरदेश में तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 27 वें दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई घटबढ़ नहीं की है।केवल 30 मिनट में होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन एप्रूब्ड कर रहा है ये बड़ा बैंकसार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा ने नए साल पर अपने ग्राहकों को उम्मीदों और सकारात्मक संकेतों से भरा संदेश देते हुए नववर्ष पर ‘एक फॉरएवर रिश्ता’ अभियान लॉन्च किया है।भारत से ब्रिटेन के लिए 6 जनवरी को फिर से शुरू होगी विमान सेवाभारत ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने के बाद 23 दिसंबर से सात जनवरी तक दोनों देशों के बीच सभी यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया था।LPG सिलेंडर बुक कराना हुआ आसान - इस नंबर पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल...सुविधा देने की डिजिटल मिशन की सफलता का बड़ा उदाहरण है। धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी बताया कि भुवनेश्वर में शुरू की जा रही इस सुविधा का जल्द ही पूरे देश मे कर दिया जाएगा।मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी पर 40 करोड़ का जुर्मानारिलायंस पेट्रोलियम पहले अलग लिस्टेड कंपनी थी। मार्च 2007 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस पेट्रोलियम के 4.1% शेयर बेचने का ऐलान किया था। कंपनी के शेयर भाव गिरने लगे तो नवंबर 2007 में रिलायंस पेट्रोलियम के शेयर खरीदे-बेचे गए।खुशखबरी - 4 पहिया वाहनों के लिए डेढ़ माह बढ़ी फास्टैग की डेडलाइनटोल प्लाजा पर लंबी कतार से बचने के लिए लोग भी फास्टैग से भुगतान करना चाहते हैं। फास्टैग को 1 दिसंबर 2017 के बाद से नए चार पहिया वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन के समय ही अनिवार्य कर दिया गया था।साल के पहले ही दिन महंगाई की मार - गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगासरकार की ओर से पूर्व में गैस सिलेंडर लेने पर सब्सिडी भी दी जाती थी लेकिन बीते कई महीनों से सब्सिडी को भी बंद कर दिया है। इससे लोगों को दोहरी महंगाई की चपत लग रही है।हिताची ने लॉन्च किया आधुनिक एयर कंडीशनिंग52 डिग्री सेल्सियस तापमान पर काम करता है। कमरे की ज़रूरत के अनुसार इसके स्टाइल और साइज़ के कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें 0.8 एचपी की इंडोर युनिट से लकर 6 एचपी तक की बड़ी युनिट शामिल है।रेलवे ने यात्रियों को दिया नए साल का तोहफा - 4 जनवरी से चलेगी पैसेंजर ट्रेनदुरौंधा से 20.23 बजे, चैनवा से 20.33 बजे तथा एकमा से 20.43 बजे छूटकर छपरा 21.40 बजे पहुंचेगी। इसकी संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।SBI ने इनकम टैक्स फाइलिंग के लिए शुरू की 'फ्री' सर्विसएसबीआई के कस्टमर योनो ऐप का इस्तेमाल कर इनकम टैक्स रिटर्न फ्री में दाखिल कर सकते हैं लेकिन अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट असिस्टेड फाइलिंग फैसिलिटी का इस्तेमाल करते हैं तो 199 रुपये की फीस देनी पड़ेगी।डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूतरुपया आज तीन पैसे की बढ़त में 73.52 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। पूरे दिन यह 73.48 रुपए प्रति डॉलर और 73.61 रुपए प्रति डॉलर के सीमित दायरे में रहा। अंत में 73.49 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।सड़क के रास्ते सीआईएल की कोयला ढुलाई 11 फीसदी घटीअतिरिक्त रेलवे साइडिंग का निर्माण करेगी। ये रेलवे साइडिंग वित्त वर्ष 2024 तक काम करने लगेंगे। सीआईएल के पास फिलहाल करीब 152 रेल साइडिंग है और वर्ष 2024 तक इनकी संख्या बढ़कर 173 हो जायेगी।साइडिंग का निर्माण करेगी। ये रेलवे साइडिंग वित्त वर्ष 2024 तक काम करने लगेंगे। सीआईएल के पास फिलहाल करीब 152 रेल साइडिंग है और वर्ष 2024 तक इनकी संख्या बढ़कर 173 हो जायेगी।दिल्ली एयरपोर्ट पर लगा नया 'पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम'विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि एक्सोविस पीटीएस से टर्मिनल पर इंतजार का समय कम होगा। साथ ही, सामाजिक दूरी बनाये रखते हुये यात्रियों के सुगम प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।विदेशी मुद्रा भंडार नए रिकार्ड स्तर परआलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 16 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.87 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 1.2 करोड़ डॉलर चढ़कर 1.52 अरब डॉलर दर्ज किया गया।किशनगढ़ से मुंबई एवं कोलकाता के लिए नियमित हवाई सेवा की मांगलेकिन मुंबई, कोलकाता की अब महती आवश्यकता है जिसे उड़ान-3 के तहत शुरू कर किशनगढ़ हवाई अड्डे को मुंबई एवं कोलकाता से तत्काल हवाई सेवा प्रारंभ कराई जाए।फोनपे के बिजनेस ऐप पर अब स्थानीय भाषाओं में सूचनातो फोनपे फील्ड टीम भी शैक्षिक सामग्री साझा करती है जो उन्हें विभिन्न उत्पादों और सुविधाओं की विशेषताओं के बारे में विभिन्न भाषाओं में जानकारी देती है, जिससे एक निर्बाध साइन-अप प्रक्रिया सुनिश्चित होती है।विदेशी मुद्रा भंडार रिकार्ड 581 अरब डॉलर के पारदेश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.56 अरब डॉलर बढ़कर अब तक रिकार्ड स्तर 581.13 अरब डॉलर पर पहुंच गया।कैडबरी 5स्टार ने गूगल के संग शुरू किया नया कैम्पेन, आपको इससे ऐसा रिस्पॉन्स मिल सकता है जिसे सुनकर आप अपने प्लान पर दोबारा सोचेंगे और आपको लगेगा कि कुछ नहीं करना ही बेहतर है।टाटा मोटर्स जनवरी से करेगी कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरीकंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि मैटीरियल और लागत में बढ़ोतरी, मुद्रा विनिमय दर के प्रभाव और व्यावसायिक वाहनों को बीएस-6 मानक के पेट्रोल और डीजल के अनुकूल बनाने से इन वाहनों के निर्माण की लागत बढ़ी है।सेंट्रल बैंक ने लॉन्च किया ‘रूपे सिलेक्ट ‘ कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्डसुविधाएं उपलब्ध होंगी। वे इस नेशनल कॉमन मोबिलिटी डेबिट कार्ड (एनसीएमसी) की मदद से सस्ते दामों पर हेल्थ चेकअप करवा सकेंगे। साथ ही कार्ड की मदद से ऑफलाइन मोड में फुटकर या ट्रांजिट खरीदी भी सरल हो जाएगी।किशनगढ़ से सूरत के लिए नई हवाई सेवा की शुरूआतबेलगांव तथा बैंगलोर के लिए हवाई सेवा जारी है। किशनगढ़-सूरत हवाई सेवा शुरू हो जाने के बाद अब इसका लाभ सामान्य पर्यटकों के अलावा टैक्सटाइल व मार्बल उद्योगपतियों को भी मिल सकेगा।अमेजॉन को झटका, फ्यूचर-रिलायंस रिटेल सौदे पर नियामक लें फैसला : दिल्ली HCइस डील के बाद फ्यूचर ग्रुप के 420 शहरों में फैले हुए 1,800 से अधिक स्टोर्स तक रिलायंस की पहुंच बन जाती। यह डील 24713 करोड़ में फाइनल हुई थी।अपने यात्रियों को कैब बुकिंग की सुविधा भी देगी इंडिगोइंडिगो की वेबसाइट और ऐप के अलावा कैब की बुकिंग के लिए अर्बन ड्राइव ने इंडिगो के साथ ब्रांड वाली एक अलग वेबसाइट भी बनाई है। खास बात यह है कि उड़ान रद्द होने या इसमें देरी होने पर यात्रियों को कैब के लिए कोई कैंसिलेशन चार्ज या वेटिंग चार्ज नहीं देना होगा।मनीबॉक्स फाइनैंस ने जुटायी 10 करोड़ की पूंजीजुटाने का लक्ष्य तय किया है। मनीबॉक्स चालू वित्त वर्ष में 75 करोड़ रुपये के ऋण वितरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस धनराशि का उपयोग करेगी, जो 2019-20 में इसके द्वारा वितरित ऋण से तकरीबन 2 गुना होगा।विदेशी मुद्रा भंडार 77 करोड़ डॉलर घटकर 578 अरब डॉलर परआलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 4.71 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर घटकर 1.50 अरब डॉलर दर्ज किया गया।सीधे गूगल से बुक करा सकेंगे विस्तारा का टिकटएमेडस के ‘न्यू डिस्ट्रीब्यूशन केपेबिलिटी’ समाधान लागू हो जाने से अब ‘बुक ऑन गूगल’ सुविधा संभव हो गई है। टिकट बुक कराने के लिए यात्रियों को अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करना होगा।अर्थव्यवस्था में इलेक्ट्रानिक और स्मार्टफोन विनिर्माण की हिस्सेदारी होगी 1 लाख करोड़ डॉलर : प्रसादमंत्री ने देश में इलेक्ट्रानिक विनिर्माण का उल्लेख करते हुये कहा कि वर्ष 2025 तक एक अरब स्मार्टफोन, पांच करोड़ टेलीविजन और पांच करोड़ लैपटॉप एवं टैबलेट आदि के उत्पादन की उम्मीद है। इविदेशी मुद्रा भंडार 77 करोड़ डॉलर घटकर 578 अरब डॉलर परआलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 4.71 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर घटकर 1.50 अरब डॉलर दर्ज किया गया।चालू वित्त वर्ष के अंत तक मंदी से उबरेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: इकराइकरा ने आज जारी अपने अनुमान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कच्चे माल की कीमतों और श्रम लागत में बढोतरी होने से औद्योगिक क्षेत्र की गतिविधियों में मामूली सकरात्मक बढोतरी दर्ज की जायेगी।स्टेनलेस स्टील उद्योग ने की कच्चे माल पर आयात शुल्क घटाने की मांगट्विटर से हटेंगे कोरोना टीके के झूठे दावों वाले ट्वीटबयान में कहा गया है कि प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य साझीदारों के सहयोग से हम कोविड-19 टीकों के बारे में हानिकारक भ्रामक दावे वाले ट्वीट हटाने की जानकारी ली है और हम इसे जल्द ही हटाने वाले हैं।बिटकॉइन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड - पहली बार 20 हजार डॉलर के पारइस बिटकॉइन की कीमत करीब 170 फीसदी तक बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि जल्दी मुनाफा कमाने के लिए बड़े निवशकों ने बिटकॉइन का रुख किया, जिसके कारण इसमें तेजी बनी हुई है।334 रू.महंगा हुआ सोना, चांदी के भी बढ़े दाम - जानें आज के भावइस बीच चांदी 2.74 प्रतिशत यानी 1,777 रुपये चढ़कर 66,619 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 2.65 प्रतिशत यानी 1,693 रुपये चमककर 66,536 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।महंगई की मार - महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, बढ़ गए इतने दामकोलकाता में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का गैस सिलेंडर अब 670.50 रुपए में मिलेगा। यहीं सिलेंडर चेन्नई में 660 रुपए की कीमत पर उपभोक्ताओं को मिलेगा।रिलायंस जियो ने एयरटेल, वोडा आइडिया पर लगाये ये बड़े आरोपजियो ने खत में आरोप लगाया गया है कि वोडा-आइडिया और एयरटेल उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए अनैतिक रास्ते अपना रहें हैं।नवंबर में थोक मुद्रास्फीति की दर बढ़ीहालांकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकडा 1.40 प्रतिशत रहा था। आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2020 में खाद्य वस्तुओं की थोक मुद्रास्फीति की दर 4.27 प्रतिशत हो गयी है।साप्ताहिक बढ़त में रहा सोना, चांदी नरमशुक्रवार को 23.96 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई। घरेलू स्तर पर एमसीएक्स में चाँदी 80 रुपये की साप्ताहिक गिरावट के साथ 63,735 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 69 रुपये फिसलकर 63,747 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।छठे दिन स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम85.19 रुपये प्रति लीटर रही। इसी प्रकार डीजल की कीमत भी दिल्ली में 73.87 रुपये, मुंबई में 80.51 रुपये, चेन्नई में 79.21 रुपये और कोलकाता में 77.44 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।विदेशी मुद्रा भंडार 579 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर35.73 अरब डॉलर पर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.73 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 1.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.51 अरब डॉलर दर्ज किया गया।यात्री वाहनों की बिक्री पाँच फीसदी बढ़ीउपयोगी वाहनों की बिक्री 17.16 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,03,525 इकाई पर और वैनों की बिक्री 8.23 प्रतिशत बढ़कर 11,424 इकाई पर पहुँच गई।विदेशी मुद्रा भंडार 579 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पररिजर्व बैंक द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, 04 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.93 अरब डॉलर बढ़कर 537.39 अरब डॉलर पर पहुँच गया।रुपया दो पैसे मजबूतदुनिया की प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार की तेजी से समर्थन पाकर शुक्रवार को अंतरबैकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो पैसे की तेजी में 73.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।एयर बबल के तहत काठमांडू के लिए शुरू होगी विमान सेवाअंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था जो अब भी जारी है। हालाँकि नेपाल समेत कुल 23 देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत विमान सेवा के लिए द्विपक्षीय समझौते किये गये हैं।डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे लुढ़काकारोबार के दौरान यह 73.77 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले और 73.62 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में भारतीय मुद्रा नौ पैसे की गिरावट में 73.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन स्थिरमुंबई में पेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल का दाम 80.51 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई भाव क्रमश: 86.51 और 79.21 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 85.19 रुपये और डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।कोविड महामारी के दौर में भी इन्वेस्टर्स क्लिनिक ने की 750 कर्मचारियों की नियुक्तिविज्ञापन उद्योग को भी मदद मिली है जिसका लंबे समय से इंतजार था। असीम उत्साह और नवीन सोच की वजह से श्री कात्याल इस उद्योग में ‘अर्जुन’ के रुप में लोकप्रिय हैं।अदरक के भाव गिरने से किसान परेशानअदरक के भाव गिरने से किसान परेशानस्टील स्ट्रीप व्हील्स को अमेरिका से मिला 37 हजार पहियों का ऑर्डरचेन्नई स्थित संयंत्र से की जायेगी। यह ऑर्डर अगले साल जनवरी और फरवरी में पूरा किया जाना है। कंपनी ने बताया कि कारोबार ने गति पकड़ी है और इसी कारण अभी ऑर्डर देने वाले ग्राहकों से आगे भी ऑर्डर मिलने की संभावना है।पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिरपेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल का दाम 80.51 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई भाव क्रमश: 86.51 और 79.21 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 85.19 रुपये और डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।कोका कोला के 'अलग करो' अभियान के दूसरे फेज को किया लॉन्चइससे हमें न केवल भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने में मदद मिलेगी, बल्कि एक हरित, स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित और स्थायी पर्यावरण बनाने में भी मदद मिलेगी।’’डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे उछलादुनिया की प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के लुढ़कने और घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी के दम पर मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 30 पैसे की छलांग लगाकर 73.60 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।मुकेश अंबानी ने दिए स्वदेशी 5जी तकनीक लॉन्च करने की तैयारी के संकेतइंटेलिजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड एंड एज कंप्यूटिंग, ब्लॉकचेन, साइबर-सिक्योरिटी के विशेषज्ञ शिरकत करेंगे।पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर छह दिन बाद लगी रोकवाणिज्य नगरी मुंबई में पेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल का दाम 80.51 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई भाव क्रमश: 86.51 और 79.21 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 85.19 रुपये और डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।रुपया 10 पैसे लुढ़कारुपया आज एक पैसे की बढ़त में 73.79 रुपये प्रति डॉलर पर खुला । कारोबार के दौरान यह 73.70 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।लगातार छठे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, मुंबई में पेट्रोल 90 के पारदिल्ली में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं वाणिज्य नगरी मुंबई में पेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल का दाम 80.51 रुपये प्रति लीटर है।लगातार 5वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, मुंबई में पेट्रोल 90 के पारवाणिज्य नगरी मुंबई में पेट्रोल 90.01 रुपये और डीजल का दाम 80.20 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई भाव क्रमश: 86.21 और 78.93 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 84.86 रुपये और डीजल 77.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है।विदेशी मुद्रा भंडार में आठ सप्ताह बाद आयी गिरावटगिरावट के साथ 35.19 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 10 लाख डॉलर घटकर 4.68 अरब डॉलर हो गयी जबकि विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर बढ़कर 1.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया।पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार चौथे दिन बढ़ेवाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 26 पैसे बढ़कर 89.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 79.93 रुपये प्रति लीटर हो गया।रेपो दर लगातार तीसरी बार अपरिवर्तित, जीडीपी में 7.5% गिरावट का अनुमानअनुमान लगाया गया है। अंतिम तिमाही में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है। वित्त वर्ष जीडीपी में 7.5 प्रतिशत की गिरावट रहने का अनुमान लगाया गया है।कोरोना वैक्सीन से जुड़े फर्जी सूचना वाले पोस्ट को हटाएगा फेसबुकबयान में कहा गया है कि चूंकि टीकों के बारे में तथ्य विकसित होते रहेंगे, इसलिए नियमित रूप से अपनी नीतियों को अपडेट करने की आवश्यकता पर जोर दिया जाना जरूरी है।आम जनता को लगातर तीसरे दिन झटका - पेट्रोल-डीजल आज भी हुआ महंगाचेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है। पेट्रोल के दाम 17 पैसे बढ़कर 85.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 21 पैसे बढ़कर 78.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।रिलायंस जियो का गेमिंग स्टार्टअप क्रिकी में निवेशमुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने सैन फ्रांसिस्को की मोबाइल गेमिंग कंपनी क्रिकी में निवेश किया है। रिलायंस जियो ने हालांकि निवेश की कुल रकम का खुलासा नहीं किया है।डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे फिसला73.68 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर 73.95 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में भारतीय मुद्रा 12 पैसे की गिरावट में 73.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।ट्विटर ने हेट स्पीच पालिसी को किया अपडेटअमेरिका के सोशल नेटवर्क दिग्गज ट्विटर ने वर्ग और जातीयता को संरक्षित श्रेणियों की सूची में शामिल करके अपने ‘हेट स्पीच पॉलिसी’ को अपडेट किया है।आम जनता को फिर झटका - दूसरे दिन भी महंगा हुआ पेट्रोल-डीजलडीजल 72.84 रुपये प्रति लीटर हो गये। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 17 पैसे बढ़कर 89.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 20 पैसे बढ़कर 79.42 रुपये प्रति लीटर हो गया।नागरिक उड्डयन उद्योग से जुड़े लोगों का मनोबल बढ़ायेगा कलेंडरएयरलाइन यूनिफॉर्म स्टाइलिस्ट ज़िवरान अली खान के फोटो भी प्रकाशित किये गए हैं। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि कैलेंडर फ्री बांटा जाएगा।फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, आज बढ़े इतने दामचेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है। पेट्रोल के दाम 13 पैसे बढ़कर 85.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 22 पैसे बढ़कर 78.06 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।मुद्रा बाजार में रुपया 37 पैसे उछलाघरेलू शेयर बाजार की तेजी से समर्थन पाकर रुपया आज 11 पैसे की बढ़त के साथ 73.94 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा।बजाज ऑटो की बिक्री पांच फीसदी बढ़ीदोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज टो ने नवंबर में कुल 4,22,240 वाहनों की बिक्री की, जो गत वर्ष के समान माह में बिके 4,03,223 वाहनों की तुलना में पांच फीसदी अधिक है।पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिरतेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में आज पेट्रोल 82.34 रुपये और डीजल 72.42 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।विदेशी मुद्रा भंडार लगातार आठवें सप्ताह बढ़ादेश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार आठवें सप्ताह तेजी दर्ज की गयी और 20 नवंबर को समाप्त सप्ताह में यह ढाई अरब डॉलर अधिक बढ़कर 575 अरब डॉलर के पार पहुंच गया।पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़ेतेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की। दिल्ली में आज पेट्रोल 82 रुपये और डीजल 72 रुपये प्रति लीटर से ऊपर निकल गया।अक्टूबर तक वित्तीय घाटा बजट अनुमान के 127 प्रतिशत पर पहुंचास अवधि में केंद्र सरकार को गैर रिण पूंजीगत प्राप्तियों के रूप में 16,397 करोड़ रुपये, गैर कर राजस्व के रूप में 1,16,206 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। केंपेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़ेतेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की। देश के चार बड़े महानगरों में आज डीजल 22 से 26 पैसे और पेट्रोल 17 से 19 पैसे प्रति लीटर तक मंहगा हुआ है।रुपया तीन पैसे मजबूतघरेलू शेयर बाजार में रही तेजी और दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से गुरुवार को अंतरबैकिंग मुद्रा बाजार में रुपया तीन पैसे की बढ़त में 73.88 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर हुआ...तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ाये। देश के चार बड़े महानगरों में आज डीजल 20 से 22 पैसे और पेट्रोल 11पैसे प्रति लीटर तक मंहगा हुआ है।रुपया 10 पैसे उछलाघरेलू शेयर बाजार में आयी जबरदस्त गिरावट के बावजूद दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के स्थिर रहने से बुधवार को अंतरबैकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे की मजबूती में 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।पांच दिन की तेजी के बाद पेट्रोल डीजल आज स्थिरतेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांच दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के बाद दोनों ईंधनों की कीमत में बुधवार कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले पांच दिनों में डीजल 95 और पेट्रोल 53 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ था।पेट्रोल-डीजल लगातार पांचवें दिन मंहगेकोरोना वायरस के लिये वैक्सीन की अच्छी खबरों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में मजबूती से देश में लगातार पांचवें दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।