18 May 2024, 16:04:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

कनॉट प्लेस में मिला लावारिस बैग, मौके पर बम निरोधक दस्ता, पुलिस ने खाली कराया पूरा इलाका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 4 2024 5:29PM | Updated Date: May 4 2024 5:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी भरी हॉक्स कॉल का मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया है कि, शनिवार को एक बार फिर ऐसी ही एक घटना से हड़कंप मच गया। दरअसल, राजधानी के सबसे चहल-पहल वाले इलाके कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिला। शनिवार दोपहर लावारिस बैग मिलने की जानकारी से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस पहुंची और इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है। 

जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर बाद राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिला। इस बैग के मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और सूचना पाते ही पुलिस ने इलाके को घेर लिया। मामले की जांच जारी है। ये लावारिस बैग सीपी के N ब्लॉक में मिला है। दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता मौके पर है। अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। 

बता दें कि इसी हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली और नोएडा के 80 स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। दिल्ली में द्वारका के DPS, मयूर विहार के मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल थे। धमकी भरा ईमेल मजहबी संगठन की ओर से भेजा गया था, जिसमें खतरनाक बातें लिखी थीं।

स्कूलों को बम की धमकी का मामला जैसे ही सामने आया, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां (security agencies) तुरंत एक्टिव हो गईं थीं और मामले की जांच में जुट गईं थीं। सूत्रों का कहना है कि स्कूलों को जो धमकी वाला ईमेल आया है, वह रूस से भेजा गया था। आईपी एड्रेस की जांच में रूसी लैंग्वेज डिटेक्ट हुई थीं। ईमेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में पहुंचकर जांच पड़ताल की थी, हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

मामले की जांच में जुटी एजेंसियों को शक है कि ईमेल भेजने के लिए जिस IP एड्रेस का इस्तेमाल हुआ है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद है। नोएडा-गाजियाबाद-दिल्ली पुलिस कोऑर्डिनेशन के साथ तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है। यह भी सामने आया है कि ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, स्कूलों को धमकी भरा ईमेल रूस से भेजा गया था। जांच में IP address Russia language detect हुई थी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »