27 Apr 2024, 14:38:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

BJP में शामिल हुए पूर्व IFS अधिकारी तरणजीत सिंह संधू, कहा- राष्ट्र सेवा के नए रास्ते पर प्रवेश कर रहा हूं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 19 2024 6:02PM | Updated Date: Mar 19 2024 6:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अमेरिका में भारत के राजदूत रहे तरनजीत सिंह संधू राजनीति में अब हाथ आजमाएंगे। उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली है। चर्चा है कि पार्टी उन्हें अमृतसर से उतार सकती है। वह पिछले 15 दिनों से अमृतसर में थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ मिलकर काम किया। पीएम मोदी विकास पर केंद्रित हैं। आज विकास की बहुत जरूरत है। यह विकास अमृतसर में भी पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी अध्यक्ष, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने मुझे राष्ट्र की सेवा के नए रास्ते पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसमें में प्रवेश कर रहा हूं।'

समाचार एजेंसी से बातचीत में तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि पिछले चार सालों में भारत-अमेरिका संबंधों में बदलाव आया है। यह रिश्ते साझेदारी में बदल गया है। युवाओं के लिए अवसर बने हैं। उन्होंने कहा, मुझे चिंता है कि देश को जो अवसर मिल रहे हैं अमृतसर न चूके। पार्टी तय करेगी कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं। तरनजीत ने आगे कहा कि मेरे अमृतसर में बहुत संभावनाएं हैं। मैं इसके प्रति बहुत स्नेही हूं।

तरनजीत सिंह संधू सेवानिवृत्त भारतीय राजनयिक हैं। 1988 में सिविल परीक्षा पास करके भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए। उन्होंने श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त और यूएस में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया। तरनजीत ने यूक्रेन में भारतीय दूतावास खोलने का काम करवाया था। संधू ने विदेश मंत्रालय के विभिन्न पदों पर काम किया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »