27 Apr 2024, 14:35:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इलेक्टोरल बॉन्ड्स में दिया चंदा, जानें किस पार्टी को दिया सबसे ज्यादा डोनेशन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 18 2024 1:16PM | Updated Date: Mar 18 2024 1:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इलेक्टोरल बॉन्ड मामले पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस मामले पर जानकारी सार्वजनिक होने के बाद रोजाना नई बातें सामने आ रही है। किस कंपनी या व्यक्ति ने कब राजनैतिक दलों को चुनावी चंदा दिया। इस बीच अब चेन्नई सुपरकिंग्स का नाम भी इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट में सामने आया है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स को चलानी वाली कंपनी का नाम है चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड। इस कंपनी का पैरेंट ऑर्गनाइजेशन है इंडिया सीमेंट। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं।

 
अब इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए यह जानकारी सामने आई है कि धोनी की टीम का स्वामित्व रखने वाली कंपनी ने तमिलनाडु की "अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम" यानि एआईएडीएमके को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चुनावी चंदा दिया है। द हिंदू में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए एआईएडीएमके को 6.5 करोड़ रुपये चुनावी चंदे के रूप में मिले हैं। इसमें से अधिकांश चंदा चेन्नई सुपर किंग्स ग्रुप की कंपनी की तरफ से दिया गया है। कंपनी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए एआईएडीएमके को 5 करोड़ रुपये दिए हैं। इस चुनावी चंदे में से अधिकांश हिस्सा चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड यानी इंडिया सीमेंट लिमिटेड के निदेशक की तरफ से आया है। जानकारी के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने साल 2019 में 2-4 अप्रैल के बीच एआईएडीएमके को 5 करोड़ रुपये की फंडिग दी थी।
 
हालांकि इसके बाद कंपनी की तरफ से एआईएडीएमको को चंदा नहीं दिया गया है। इलेक्शन एक्सपेंडिचर डिवीजन जोकि चुनाव आयोग के अधीन आता है, उसके सचिव के साथ जो जानकारी शेयर की गई, उसके मुताबिक कोयंबटूर स्थित लक्ष्मी मशीन वर्क्स लिमिटेड से 1 करोड़ और चेन्नई के रहने वाले गोपाल श्रीनिवासन की तरफ से पार्टी के 5 लाख रुपये राजनीतिक चंदे के तौर पर दिया गया है। बता दें कि साल 2019 में पार्टी की तरफ से यह जानकारी दो बार दी गई। पहली बार 2019 में और फिर साल 2023 में इसकी जानकारी साझा की गई थी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »