27 Apr 2024, 02:17:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

PM मोदी ने किया आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ, हर नागरिक का होगा...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 27 2021 11:55AM | Updated Date: Sep 27 2021 11:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। PM मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि अब आधार कार्ड की तरह सबकी यूनिक हेल्थ आईडी होगी। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के शुभारंभ के अवसर पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। पिछले 7 सालों में देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का अभियान आज एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। यह कोई सामान्य चरण नहीं है। यह एक असाधारण चरण है। उन्‍होंने कहा, ''बीते सात वर्षों में, देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का जो अभियान चल रहा है, वो आज से एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। आज एक ऐसे मिशन की शुरुआत हो रही है, जिसमें भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की ताकत है। मुझे खुशी है कि आज से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भी पूरे देश में शुरू किया जा रहा है। ये मिशन देश के गरीब और मध्यम वर्ग के इलाज़ में होने वाली दिक्कतों को दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा।''
 
PM मोदी ने कहा, ''आज से एक मिशन की शुरुआत हो रही है, जिसमें भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने की शक्ति है। 3 साल पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयुष्मान भारत योजना लागू की गई थी। खुशी है कि आज से देशभर में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन शुरू हो रहा है।'' उन्‍होंने कहा, ''मुफ्त वैक्सीन मूवमेंट के साथ भारत ने वैक्सीन की लगभग 90 करोड़ खुराक दी है, इसलिए एक रिकॉर्ड बनाया है। इसके लिए सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है। इस उपलब्धि के लिए CoWin को भी श्रेय दिया जाना चाहिए।''
 
PM ने कहा, ''130 करोड़ आधार नंबर, 118 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर, लगभग 80 करोड़ इंटरनेट यूजर्स, करीब 43 करोड़ जनधन बैंक खाते इतना बड़ा कनेक्टेड इंफ्रास्ट्रक्चर दुनिया में कहीं नहीं है। ये डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर राशन से लेकर प्रशासन तक को तेज, पारदर्शी तरीके से सामान्य भारतीय तक पहुंचा रहा है।'' उन्‍होंने कहा, ''कोरोना काल में टेलिमेडिसिन का भी अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। ई-संजीवनी के माध्यम से अब तक लगभग सवा करोड़ रिमोट कंसल्टेशन पूरे हो चुके हैं। ये सुविधा हर रोज़ देश के दूर-सुदूर में रहने वाले हजारों देशवासियों को घर बैठे ही शहरों के बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों से कनेक्ट कर रही है।'' इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 15 अगस्त 2020 को पीएम ने लाल किले की प्राचीर से मिशन (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) की घोषणा की थी। मुझे खुशी है कि वह आज इसे लॉन्च कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »