28 Mar 2024, 17:33:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

IPL 2021: ये हैं IPL की 4 टॉप टीमें, देखें Points Table

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 19 2021 5:13PM | Updated Date: Sep 19 2021 7:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। IPL 2021 शुरू होने में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं। IPL का फेज 2 शुरू होने को है। 19 सितंबर को MI और CSK के बीच मैच से इसका आगाज होने जा रहा है। पहला ही मैच पूरी तरह से रोचक होगा, इसकी पूरी संभावना है। जब आईपीएल की दो सबसे सफलतम टीमें एक दूसरे के सामने होंगी। एक तरफ पांच बार की IPL चैंपियन टीम रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस होगी, वहीं दूसरी ओर तीन बार की विजेता MS धोनी की कप्‍तानी वालीCSK है। IPL का फाइनल तो सबसे बड़ा मैच होता ही है, लेकिन CSK बनाम MI का मैच किसी फाइनल से कम नहीं माना जाता। इन दोनों के बीच बराबरी की टक्‍कर होती है। IPL के 29 मैच हो चुके हैं और अभी 31 मैच होने बाकी हैं। अभी तक खेले गए सीजन की बात करें तो दिल्‍ली कैपिटल्‍स, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और RCB ने अच्‍छा प्रदर्शन किया और ये वो तीन टीमें हैं, जो प्‍वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर हैं। लेकिन IPL ऐसा टूर्नामेंट हैं, जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। जब तक आखिरी लीग मैच न हो जाए, तब तक साफ नहीं हो पाता कि प्‍लेआफ में कौन सी टीमें प्रवेश करने जा रही हैं। फिलवक्‍त रिषभ पंत की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 12 अंकों के साथ टेबल टॉपर है। टीम ने अभी तक आठ मैच खेले हैं और उसमें से छह मैच जीते हैं। इस तरह से देखें तो इसके प्‍लेआफ के लिए क्‍वालीफाई करने की पूरी संभावना है। ये वही टीम है, जो IPL 2020 के सीजन में भी फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन मुंबई इंडियंस ने उसका ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं होने दिया था। इसके बाद दूसरे नंबर की टीम MS धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स है। इस टीम के पास 10 अंक हैं। टीम ने सात मैच खेले हैं और पांच मैच जीते हैं। इस टीम का पिछला सीजन काफी खराब गया था, जब टीम प्‍लेआफ के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर पाई थी। इस बार टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी है। इसके पास भी दस अंक हैं। टीम ने सात में से पांच मैच जीते हैं। अगर यूएई की धीमी पिचों पर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो पूरी संभावना है कि ये तीन टीमें प्‍लेआफ में पहुंच जाएंगी। 
 
प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर की टीम मुंबई इंडियंस है, जो सबसे ज्‍यादा बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी है। हालांकि अब तक ये सीजन टीम के लिए अच्‍छा नहीं गया है। टीम ने सात मैच खेले हैं और उसमें से चार में ही जीत नसीब हुई है। टीम के पास आठ अंक हैं। टीम अभी भले चौथे नंबर पर है, लेकिन इसके नीचे की टीमें कभी भी MI को पीछे छोड़ सकती है। इस वक्‍त प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम हैं, इसके पास अभी छह अंक हैं। छठे नंबर पर पंजाब किंग्‍स की टीम है, इसके पास भी छह अंक हैं। इन दोनों टीमों को यहां से अपने सभी मैच जीतने होंगे, तभी इनकी बात बनेगी। प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर केकेआर की टीम है, इसके पास चार ही अंक हैं और सबसे नीचे की पायदान यानी नंबर आठ पर सनराइजर्स हैदराबाद की है। टीम ने बीच सीजन में ही अपना कप्‍तान भी बदला, लेकिन इससे भी कुछ ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ा। इन दोनों टीमों का इस आईपीएल का सफर ऐसा लगता है कि खत्‍म हो गया है। लेकिन जैसा ही हमने पहले भी कहा कि आखिरी वक्‍त में कुछ भी हो सकता है तो इस बार भी ऐसा हुआ तो चीजें अचानक से पलटी भी मार सकती हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »