27 Apr 2024, 05:45:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोदी गुरुवार को टॉयकैथॉन के प्रतिभागियों के साथ संवाद करेंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 22 2021 4:16PM | Updated Date: Jun 22 2021 4:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। PM नरेन्द्र मोदी गुरुवार को टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संवाद करेंगे। टॉयकैथॉन 2021 को शिक्षा मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, डीपीआईआईटी, कपड़ा मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा एआईसीटीई ने संयुक्त रूप से गत पांच जनवरी को शुरू किया था, जिसका उद्देश्य अभिनव खिलौनों और खेलों के लिए नए विचारों को क्राउड-सोर्स द्वारा आमंत्रित करना था। 
 
देश भर से लगभग एक लाख बीस हजार प्रतिभागियों ने टॉयकैथॉन 2021 के लिए 17000 से अधिक विचारों को पंजीकृत और प्रस्तुत किया, जिनमें से 1567 विचारों को 22 से 24 जून तक आयोजित होने वाले तीन दिनों के ऑनलाइन टॉयकैथॉन महाफिनाले के लिए चयनित किया गया है। कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण, इस महाफिनाले में ऐसी टीमें होंगी, जो डिजिटल रूप में अभिनव खिलौनों के विचार (टॉय आइडिया) प्रस्तुत करेंगी, जबकि नॉन-डिजिटल टॉय अवधारणा (कॉन्सेप्ट) के लिए एक अलग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
 
देश के घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक खिलौना बाजार हमारे विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है। टॉयकैथॉन-2021 का उद्देश्य देश में खिलौना उद्योग को बढ़ावा देना है, ताकि इसे खिलौना बाजार के बड़े हिस्से की भागीदारी का लाभ मिल सके। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »