26 Apr 2024, 13:37:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

शोध का दावा: Double Antibody Therapy नए वैरिएंट के खिलाफ कारगर...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 22 2021 4:10PM | Updated Date: Jun 22 2021 4:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को कम करने के लिए दुनिया भर में Vaccine को ही कारगर माना जा रहा है। कोविड-19 से मुकाबले में घातक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट चुनौती पेश कर रहे हैं। इनके खिलाफ एंटीबडी( Antibody)  को लेकर एक नया शोध किया गया है। इसका दावा है कि डबल एंटीबडी थेरेपी वायरस के विभिन्न वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी हो सकती है। 2 प्रकार की एंटीबडी से तैयार इस तरह की थेरेपी चूहों में कई वैरिएंट के खिलाफ कारगर पाई गई है। शोधकर्ताओं के अनुसार, कोरोना का कारण बनने वाले सार्स-कोव-2 के नए वैरिएंट के खिलाफ एंटीबडी की सिंगल और मिश्रित थेरेपी को लेकर परीक्षण किया गया है।
 
 2 प्रकार की एंटीबाडी के मिश्रण से तैयार सभी नहीं बल्कि कुछ उपचारों को चूहों में कोरोना के वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी पाया गया है। अमेरिका की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने मिश्रित उपचारों को दवा प्रतिरोधक क्षमता की रोकथाम में भी प्रभावी पाया है। अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता और वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर माइकल एस डायमंड ने कहा, 'हमें पशुओं पर परीक्षण में कुछ चकित करने वाले परिणाम देखने को मिले। कुछ मिश्रित उपचार हमारी उम्मीदों से ज्यादा बेहतर जाहिर हुए। 
 
इनसे सभी वैरिएंट के उपचार में दवा प्रतिरोधक क्षमता भी नहीं पाई गई।' शोधकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह कोरोना के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं, उस लिहाज से एंटीबाडी उपचारों के प्रभाव पर नजर रखने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वैरिएंट के उपचार में मिश्रित थेरेपी की जरूरत पड़ने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि 2019 के अंत में चीन के वुहान में पहला कोविड-19 का मामला मिला था जिसके बाद यह पूरी दुनिया में फैल गया। मार्च 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »