27 Apr 2024, 05:47:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

PM Kisan की इस महीने आयेगी अगली किस्‍त, 4000 रु. पाने हैं तो तुरतं यहां करें Apply

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2021 4:12PM | Updated Date: Jun 18 2021 4:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। PM kisan के मेंबर हों या नहीं, आपके लिए 2 जरूरी अपडेट हैं। 30 जून की तारीख बेहद जरूरी है। दो कामों के लिए यह अंतिम तारीख है। पहला, उनके लिए जो अब तक इस योजना के मेंबर नहीं बने, लेकिन योग्‍यता रखते हैं। वे बिना देर किए PMKisan.gov.in पर जाकर सदस्‍य बनने के लिए Form भर दें। और दूसरा जो इस योजना के सदस्‍य हैं और लोन जैसे बेनिफिट ले रहे हैं। वे भी इस तारीख से पहले कर्ज की रकम भर दें। क्‍योंकि इसके बाद उन्‍हें ब्‍याज माफी नहीं मिलेगी। पूरा ब्‍याज भरना होगा। अगर Last date से पहले ही आप सदस्‍य बन गए तो ऐसा हो सकता है कि आपको इस साल की जारी हो चुकीं 2000-2000 की 2 किस्‍तें मिल जाएं। सरकार अब तक इस योजना के तहत 8 किस्‍तें जारी कर चुकी है। 9वीं किस्‍त तय समय के हिसाब से अगस्‍त में जारी होती है। कोरोना में भी इस स्कीम के जरिए करोड़ों लोगों को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।

PM  नरेंद्र मोदी ने मई में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना के तहत दिए जाने वाले वित्तीय लाभ की 8वीं किस्त जारी की थी। उन्‍होंने देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों को 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर की। PM Kisan मेंबर बनना है तो राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी या पटवारी के जरिए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए भी आप इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान पोर्टल के जरिए भी इस स्कीम के लिए आवेदन किया जा सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »