27 Apr 2024, 10:38:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बेकाबू कोरोना: विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13.66 करोड़ के पार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 13 2021 2:39PM | Updated Date: Apr 13 2021 2:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 13.66 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 29.46 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियंरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आँकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,66,76,442 तक पहुंच गयी है, जबकि अभी तक इस संक्रमण से 29,46,124 लोगों की मौत हो चुकी है।

 
अमेरिका - कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 12 लाख से अधिक हो गई है जबकि पांच लाख 62 हजार 533 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
 भारत -  ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है और दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है, यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,36,89,453 तक पहुंच गयी है। इस महामारी के संक्रमण से 1,71,058 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
ब्राजील -  संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे 1,35,17,808 लोग प्रभावित हुए है जबकि इसके संक्रमण से अभी तक 3,54,616 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना की मौत के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है ।
 
फ्रांस - संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है यहां कोरोना वायरस से अब तक 51.28 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 99,294 मरीजों की मौत हुयी है। 
 
रूस - कोरोना वायरस से करीब 45.97 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 101,552 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
ब्रिटेन - कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.88 लाख से अधिक हो गयी है और 1,27,346 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। 
 
तुर्की - कोरोना वायरस से अब तक करीब 39.03 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 34,182 लोगों ने जान गंवाई है। 
 
इटली - संक्रमितों की संख्या करीब 37.79 लाख से अधिक हो गई है और 114,612 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में इटली छठे स्थान पर है।
 
स्पेन - इस महामारी से अब तक करीब 33.70 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 76,525 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
जर्मनी - इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 30.34 लाख हो गई है और 78,796 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
पोलैंड - कोरोना वायरस से करीब 25.86 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 58,481 लोग जान गंवा चुके हैं। 
 
कोलंबिया - कोरोना वायरस से अब तक 25.52 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 66,156 लोगों ने जान गवाई है।
 
अर्जेंटीना - कोरोना से 25.51 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 57,957 लोगों की जान जा चुकी है।
 
मेक्सिको - कोरोना वायरस से करीब 22.81 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और कोरोना मृतकों के मामले मेक्सिको तीसरे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 2,09,702 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
ईरान - कोरोना वायरस से 20.93 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 64,764 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
यूक्रेन - संक्रमितों की संख्या 19.25 लाख के करीब पहुंच गयी है और 39,469 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
दक्षिण अफ्रीका - कोरोना वायरस से 15.59 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 53,356 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
नीदरलैंड - कोरोना के संक्रमण से अभी तक 13.81 लाख से ज्यादा प्रभावित हुए है और यहां इस महामारी से 16,981 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
पड़ोसी देश पाकिस्तान - अब तक कोरोना से 7,29,920  लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15,619 मरीजों की मौत हो चुकी है। 
 
एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश - भी कोरोना तेजी से फैल रहा है जहां अब तक 6,91,957 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी के संक्रमण से 9,822 मरीजों की मौत हो चुकी है।  
 
इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »