27 Apr 2024, 01:11:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भाजपा की डबल इंजन की सरकार बंगाल को उसका हक देने के लिए तैयार : मोदी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 6 2021 7:48PM | Updated Date: Apr 6 2021 7:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हावड़ा/ कूचबिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बंगाल को उसका हक देने के लिए तैयार है। 

मोदी ने यहां मंगलवार को एक जनसभा में कहा कि लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दो मई को राज्य विधानसभा चुनाव में हार के बाद तृणमूल कांग्रेस बिखर जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति यह है कि दीदी की पार्टी को मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे हैं। कुछ दिनों पहले दीदी चुनाव आयोग और सुरक्षा बलों पर उनके पोलिंग एजेंट को रोकने का आरोप लगा रहीं थी और अब उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि उनके पोलिंग एजेंट उनके खिलाफ विद्रोह कर रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री ने इस दौरान बनर्जी के पैसों के बदले भाजपा के लिए वोट मांगने के  आरोप का खंडन करते हुए कहा, ‘‘दीदी ने आप पर पैसे लेने और अपने वोट बेचने  का आरोप लगाया है। क्या आप ऐसा करते हैं? क्या यह आपका अपमान नहीं है?  आपको इस चुनाव में उन्हें इसका जवाब देना होगा। एक ऑडियो टेप से तृणमूल के सिंडिकेट का खुलासा देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरे देश ने सुना है कि कैसे ‘भाईपो सेवा कर’ ने हावड़ा सहित पश्चिम बंगाल के कई शहरों में चीजों को दयनीय बना दिया है।’’ 

प्रधानमंत्री ने कूच बिहार में एक  बैठक के दौरान चलो पलटाई का नारा देते हुए कहा, ‘‘दीदी ने बंगाल में एक नया कर शुरू किया है ‘भाईपो सेवा कर ’। इसी कारण आज  बंगाल के हर कोने से आवाज आ रही है- ‘‘चलो पलटाई, चलो पलटाई।’’ प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री और टीएमसी बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी के बाहर होने की  पुष्टि पहले ही हो चुकी है। उन्होंने कहा कि दीदी का गुस्सा दर्शाता है कि वह चुनाव हार चुकी हैं। हाल ही में दीदी ने कहा था कि हर मुसलमान को  एकजुट होना चाहिए और अपने वोटों को विभाजित नहीं होने देना चाहिए। इसका  मतलब है कि दीदी जानती हैं कि मुस्लिम वोट बैंक, जिसे उन्होंने अपनी ताकत माना है वह भी उनसे दूर जा रहा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »