29 Mar 2024, 16:26:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

एनसीसी की 72वीं वर्षगांठ कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये मनायी गयी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 24 2020 4:25PM | Updated Date: Nov 24 2020 4:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। एकता और अनुशासन की पर्याय नेशनल कैडेट कोर की 72वीं सालगिरह मंगलवार को यहां बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये मनायी गयी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला, उत्तर प्रदेश एनसीसी महानिदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राना एवं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर संजय सिंह मौजूद थे।

एनसीसी दिवस के अवसर पर 18 कैडेट्स और कर्मचारियों को डी जी एनसीसी कमेंडेशन कार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। अधिकृत प्रवक्ता ने बताया कि एनसीसी राष्ट्र निर्माण में युवाओं के उज्जवल भविष्य को संवारने के प्रति पूर्णत: कटिबद्ध रही है। इसके अतिरक्त एनसीसी का पूर्ण प्रयास रहा है कि वह देश के नवयुवकों में चरित्र निर्माण, अनुशासन, नेतृत्व, की भावना आदि गुणों के विकास को बढावा दें। उन्होने बताया कि एनसीसी की कार्य प्रणाली एवं कैडेटों के प्रशिक्षण के मकसद देश के युवाओं में चरित्र, साहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्षता, रोमांच तथा नि:स्वार्थ सेवा भाव का संचार करना है। 

उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों में स्थापित लगभग 1500 स्कूल एवं कालेजों में एन.सी.सी. के  इस समय लगभग एक लाख पचास हजार कैडेटों को एन.सी.सी. का प्रशिक्षण हो रहा है।  एन.सी.सी. प्रशिक्षण के अतिरिक्त कैडेटों को ट्रैकिंग, रॉक क्लाइबिंग, रिवर रांिफ्टग, पर्वतारोहण, पैरासेलिंग, पैरा जम्पिग, वाटर रांिफ्टग इत्यादि का भी अभ्यास कराया जाता है। एन.सी.सी. प्रशिक्षण को हासिल करने के दौरान कैडेट्स विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते हैं जैसे-एड्स जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, शौचालय का प्रयोग अभियान, कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान, पल्स पोलियों कार्यक्रम, वृक्षारोपण एवं रक्तदान इत्यादि। 

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की महामारी के दौरान एन सी सी ने बडी संख्या में, स्वेच्छा से, स्थानीय प्रशासन की सक्रिय रूप से सहायता की। इस दौरान एन सी सी कैडेट्स ने ट्रैफिक मैनेजमेन्ट, पुलिस की सहायता, बैकों व ए टी एम तथा बाजारों में कतार प्रबन्धन का कार्य करना, खाने के पैकेट की पैकिंग और उनका  वितरण करना, मास्क तैयार करना और वितरण करना तथाजागरूकता फैलाने जैसे कार्य सम्पादित किए। इस वर्ष सीमावर्ती क्षेत्रों में एन सी सी का विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री जी के विषेष अभियान के चलते सीमावर्ती तहसीलों में 134 संस्थानों में 11,951 नई रिक्तियों को आवंटित किया गया है। इसके अतिरिक्त विस्तार कार्यक्रम के तहत 11691 रिक्तियों को पूरी तरह से स्व वित्त संस्थानों को आवंटित किया गया है। वर्ष 2020-21 में एन सी सी निदेशालय (उत्तर प्रदेश) के सात कैडेट्स को डिफेन्स सर्विस अफसर के रूप  में तथा 590 कैडेट्स को आर्म्ड फोर्सेस में सोल्जर (सैनिक) के तौर पर चयनित किया गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »